डीएम ने डेंगू/मलेरिया जांच हेतु एलिसा मशीन जिला चिकित्सालय को दी

डीएम ने डेंगू/मलेरिया जांच हेतु एलिसा मशीन जिला चिकित्सालय को दी।______अभी तक मुख्यालय में सिर्फ एक एलिसा मशीन थी अब दो गई हैं।____स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस।___डंगू के प्रसार पर नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को 20 फॉगिंग मशीन दी तथा मशीनों के संचालन एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु धन स्वीकृति एवं आंवटन किया गया है।____देहरादून_____09 अक्टूबर 2024,(जि.सू.का.), जिलाधिकारी सविन बंसल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु निरंतर प्रयासरत है, इसी के क्रम में आज जिला चिकित्सालय को डेंगू/मलेरिया जांच हेतु एलिसा मशीन जिला चिकित्सालय को दी तथा सीएमओ को 20 फागिंग मशीन एवं स्प्रे मशीन उपलब्ध कराई गई हैं। डीएम स्वयं चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सालयों की व्यवस्था देख रहे हैं। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद अवस्थित चिकित्सालयों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून द्वारा जनपद अवस्थित चिकित्सालयों का निरीक्षण गतिमान है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बैठक के दौरान चिकित्सालयों में जो सुविधाएं बताई जा रही हैं, निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्साल में उपलब्ध हों यह सुनिश्चित कर लिया जाए। यदि उपकरण एवं अन्य सुविधाओं की कमी है तो उसकी मांग कर ली जाए।—0—-कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *