द्वितीय रोहिताश इंटर स्कूल सॉकर टूर्नामेंट में खेले गये दमदार मुकाबले
सेमीफाइनल में पहंुची रेड फोर्ट इंटरनेशल स्कूल व गुरूनानक एकेडमी की टीमें
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के तत्वावधान में खेली जा रही द्वितीय रोहिताश इंटर-स्कूल सॉकर टूर्नामेंट के अंतर्गत रेड फोर्ट इंटरनेशल स्कूल व गुरूनानक एकेडमी ने क्वार्टर फाइनल मैच में अपने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के तत्वावधान में खेली जा रही द्वितीय रोहिताश इंटर-स्कूल सॉकर टूर्नामेंट के अंतर्गत खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत मेजबान द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस व रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में शुरूआत दौर से दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल करने के लिए मूव बनाये।
मैच में दोनों टीमों के खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाते हुए एक दूसरे पर गोल किये और मैच में रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल की टीम 2-0 से आगे रही लेकिन बाद में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के खिलाडियों ने एक गोल करते हुए अंतर को 2-1 पर ला दिया और अंतिम समय तक मैच को बराबरी पर लाने का प्रयास करते रहे लेकिन सफल नहीं हो पाये।
इस दौरान मैच में कई नाटकीय मोड़ आए और द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के युग कठैत ने गोल कर स्कोर की शुरुआत की, लेकिन रेड फोर्ट इंटरनेशनल दिव्यांशु पंवार ने स्कोर बराबर कर दिया। मैच का निर्णय एक आत्म-गोल से हुआ, जिससे रेड फोर्ट इंटनेशनल स्कूल को 2-1 की बढ़त मिली और टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस दौरान मैच में रेड फोर्ट इंटरनेशनल के कोच लोकेन्दर और द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के कोच आयुष मित्तल ने अपनी-अपनी टीमों का मार्गदर्शन किया। मैच में रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के कप्तान दिव्यांशु पंवार ने अपनी टीम को बेहतरीन नेतृत्व प्रदान किया, जबकिद हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के कप्तान मनन बंथवाल ने अपनी टीम के लिए पूरी मेहनत की।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच गुरूनानक एकेडमी एवं निर्मला देवी बालिका स्कूल के बीच खेला गया और संघर्षपूर्ण मैच में गुरूनानक एकेडमी के वंश थापा के शानदार गोल की बदौलत गुरूनानक एकेडमी ने 1-0 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर मैच का संचालन रैफरी सी एम भट्ट ने किया और मिलन क्षेत्री और प्रशांत बिष्ट ने लाइनमैन की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि सेमीफाइनल मैच 19 अक्टूबर को खेले जायेंगें, जबकि फाइनल मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस अवसर पर मैच का आनंद लेने वालों में स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोच आयुष, कोच गौतम के साथ ही साथ छात्र छात्रायें व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।