पुणयतिथि पर रक्तदान शिविर….क्रास सोसाइटी के सौजन्य से विद्यालय के ‌छात्र /छात्राओं को स्वयं रक्तदान कर प्रेरित किया

देहरादून …………17 सितम्बर…… 2024को भारतीय रैड क्रास सोसाइटी उत्तराखंड ने जे.बीआई.टी. कालेज देहरादून में स्व:एल.डी.सिंघल जी‌ की पुण्यतिथि पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन उनके पुत्र संदीप सिंघल जी ने अपने स्व :पिताजी। की‌ पुणयतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित किया। रैड क्रास सोसाइटी के सौजन्य से विद्यालय के ‌छात्र /छात्राओं को स्वयं रक्तदान कर प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री मोहन सिंह खत्री/कोषाध्यक्ष रैड क्रास सोसाइटी को मुख्य रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री खत्री जी ने रक्तदान शिविर में बच्चों को इस बाबत प्रेरित किया कि एक बार रक्तदान करने से 4 लोगों की जान की हिफाजत की जा सकती है।इस अवसर पर लाइन्स क्लब के पदाधिकारियों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर महन्त इंद्रेश की मेडिकल टीम ने विद्यालय को शिविर में मैडिकल संबंधी सुविधा देकर सहयोग किया। आज ‌200 क्षात्र/क्षात्रो ने रक्तदान शिविर में ‌प्रतिभाग‌ किया। इस अवसर पर पी0के0 चौधरी/डैरैकटर संदीप चौधरी मिशान कुमारडा0किशोर भट्टसुमित सांगवानमुंशी चौमवालएवं डी0एस0पंवार उपस्थित थे। ब्लड डोनेटर को उत्तराखंड रैड क्रास सोसाइटी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गएएवं निर्धन ग्रामीण महिला/पुरुषों को किचन सैट हाइजैनिक किट एवं त्रिपाल भी वितरित किए गए। जिनकी संख्या 50 थी। भारतीय रैड क्रास उत्तराखंड सोसाइटी रक्त दान के कैम्प लगाकर पिडितो के लिए सहायक है।
जय हिन्द जय भारत