राष्ट्र के विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका – रोशन लाल अग्रवाल,राष्ट्रीय संगठन मंत्री
देहरादून……..उत्तराखंड – अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड व भारत विकास परिषद गगोत्री शाखा के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने उद्बोधन मे कहा शिक्षक की राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। वह शिक्षा के साथ उसका नाता देश की माटी से जोड़ता है। दून वैली पब्लिक स्कूल, जोहड़ी गांव, देहरादून में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक एवं पू.शिक्षामंत्री श्री खजानदास, चंद्रगुप्त विक्रम,राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी विशाल गुप्ता, वेगा ज्वेलर्स के स्वामी तथा दून वैली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं समारोह अध्यक्ष हरीश मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,केंद्रीय विद्यालय की उपायुक्त सुकीर्ति रैवानी, सहायक आयुक्त डॉ स्वाति अग्रवाल,विजयलक्ष्मी अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया । समारोह में रेनबो चिल्ड्रन स्कूल, विकासनगर के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर छात्रा संगीता कश्यप द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनों की वाहवही लूटी। समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विशाल गुप्ता ने कहा गुरु का स्थान भगवान से बढकर है। सच्चा गुरु हमारे भविष्य का निर्माता है। केंद्रीय विद्यालय की डिप्टी कमिश्नर श्रीमती सुकीर्ति रेवानी ने कहा मैं आयोजक मंडल को हृदय की गहराइयों से बधाई देती हूं जिन्होंने शिक्षा जगत में श्रेष्ठ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चयन कर सम्मानित करने का निर्णय लिया। मुख्यअतिथि विधायक खजान दास ने सम्मानित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा मैं निश्चित रूप से ऐसे शिक्षकों नमन करता हूं जो शिक्षण कार्य को व्यवसाय नहीं सेवा मानकर एक मिशन के अंतर्गत पूरा जीवन खपा देते हैं। शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य, उच्च मानदंडों को स्थापित करने वाले शिक्षक पुरोला से आए श्री चंद्रभूषण बिज्लवान,मसूरी से प्रधानाचार्य मनोज रियाल,निदेशक संस्कृत शिक्षा-आनंद भारद्वाज,डिप्टी कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय सुकीर्ति रैवानी,सहायक आयुक्त डॉ० स्वाति अग्रवाल, अनेक सम्मानों से अलंकृत प्रधानाचार्य रविंदर सैनी, गुरुकुल के प्रधानाचार्य राहुल कंबोज, महादेव कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा रस्तोगी, प्रधानाचार्या अल्पना गुप्ता, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय नैथानी, ऋषिकेश से श्रीमती नीलम रहेजा, हरिद्वार से प्रधानाचार्य अमित कुमार,रुड़की से मनीष श्रीवास्तव, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर से दृष्टि दिव्यांग जितेंद्र डिमरी, विलफिल्ड से श्रीमती गीता सती,साहित्य भूषण प्रधानाचार्य कुलभूषण गौर, कर्म सिंह सैनी, राजकीय कन्या इंटर कालेज राजपुर रोड की प्राचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई,दून वेली पब्लिक स्कूल से विक्रम थापा,श्री जितेन्द्र कंबोज व मेनपाल सैनी को इस अवसर पर विशेष रूप से गुरुकुल को संचालन हेतु सम्मान किया। पर्यावरण के क्षेत्र में असंख्य पेड़ लगाने वाले जनूनी राजेश पंत तथा मेनपाल सैनी सहित एमबी बीएस में 78.6% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा डॉ कनिष्का मित्तल को सर्वाधिक अंक लेकर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली छात्रा को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा के अध्यक्ष दंतरोग विशेषज्ञ डॉ० सुनील अग्रवाल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों का स्वागत किया। भारत विकास परिषद के जिला संयोजक तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का रोचक संचालन करते हुए बताया कि यह हमारी संस्था का चौथा कार्यक्रम है। जिसके माध्यम से बिना किसी भेदभाव के प्रतिभा और गुणवत्ता के आधार पर चयन कर 100 से अधिक प्राचार्य /शिक्षको का सम्मान हमारी संस्थाओं द्वारा किया जाता चुका है। आयोजक दोनों संस्थाओं के संरक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक चंद्रगुप्त विक्रम ने छोटी सी प्रभावी कहानी सुनाकर सभी को राष्ट्रीय सेवा और सम्पर्ण हेतु प्रोत्साहित किया। शिक्षक सम्मान समारोह में देवभूमि उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक कलाकार पीयूष निगम, दून वैली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्राचार्य चरणजीत सिंह सोई,कु० मेघा गुरुंग द्वारा प्रस्तुत मधुर गीतों ने समां बांध दिया। समारोह में चंद्रगुप्त विक्रम, उमा चंद्र विक्रम, प्रेरणा मित्तल,जितेंद्र कांबोज, रविराज,भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा के संरक्षक ईश्वर चंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, सचिव पीयूष निगम,स० तनवीर सिंह,महिला संयोजिका नविता गुप्ता,सविता अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोती दीवान, शिक्षाविद् डॉ. सुनील अग्रवाल सूरज प्रकाश अग्रवाल तथा दून वैली पब्लिक स्कूल के खचाखच भरे सभागार में बहुत बड़ी संख्या में साहित्य शिक्षा जगत व सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और विशिष्टजनों की गरिमामयी उपस्थिति में अविस्मरणीय समारोह संपन्न हुआ।*