सच्चे मन से कषाय और मिथ्यात्व का त्याग करना उत्तम त्याग धर्म है

जैन धर्म के पर्वाधिराज दसलक्षण महापर्व के आज आठवे दिन उत्तम त्याग धर्म के दिन *परम पूज्य श्रमणोपाध्याय श्री 108 विकसंत सागर जी महाराज ससंघ* के सानिध्य मे जैन भवन स्थित मंदिर जी में नित्य नियम पूजा के साथ संगीतमय दस लक्षण महामंडल विधान किया जा रहा है।साथ ही पावन सानिध्य श्रवण मुनि श्री 108 आचार् सागर जी मुनिराज, शुद्धधात्म सागर जी मुनिराज, श्रमणी आर्यिका 105 विजेता श्री माताजी, विजिगिषा श्री माताजी क्षुल्लिका 105 विसुदृढ़ श्री माताजी, निर्देशन बा.ब्र.देशना दीदी जी का मिल रहा है.. आज *उत्तम त्याग धर्म* पर अपने प्रवचन में *श्रमणोपाध्याय 108 श्री विकसंत सागर जी मुनिराज* ने कहा कि सच्चे मन से कषाय और मिथ्यात्व का त्याग करना उत्तम त्याग धर्म है। आत्म शुद्धि के उद्देश्य से क्रोध, मान, माया और लोभ आदि विकारी भावों को छोडऩा तथा स्व और पर के उपकार की दृष्टि से अपने उपभोग के धन-धान्य आदि पदार्थों का सुपात्र को दान करना भी त्याग धर्म है।कार्यक्रम की इसी श्रंखला में दोपहर 2.00 बजे से श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज गांधी रोड पर *”श्री मिट्ठन लाल सुरेश चंद जैन वाद विवाद प्रतियोगिता”* का आयोजन किया गया प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि श्रीमती बीना जैन जैन कॉलोनी एव श्रीमती वीना जैन सुभाष रोड एव विद्यालय के प्रधान मनीष जैन, सचिन जैन, राज किरण जैन, अजय जैन, विपिन जैन, जैन समाज के गणमान्य लोग एव विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति शुभी गुप्ता एव समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संध्याकालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में सभी श्रद्धालुओं द्वारा श्रीजी की आरती बड़े ही भक्ति भाव और उल्लास के साथ की गई जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया आरती के पश्चात श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर रोचीपुरा समिति द्वारा सुंदर नाटिका “मैना सुंदरी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल जैन रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमति रजनी जैन द्वारा किया गया।*कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया संयोजक मधु जैन ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में वीरांगना क्लब के तत्वाधान में दिनांक 16 सितंबर को 8:00 बजे जैन धर्मशाला प्रिंस चौक पर धार्मिक अंताक्षरी आयोजित की जाएगी*इस अवसर पर श्री आशीष जैन, श्री अर्जुन जैन श्री राजीव जैन, श्री अनिल जैन,(रोचीपुरा) श्री मयंक जैन, मंदिर समिति के प्रधान श्री दिनेश जैन, श्री प्रवीण जैन, श्री मुकेश जैन, श्री विपिन जैन, श्री अमित जैन, श्री प्रमोद जैन, श्री नरेश चंद जैन, श्री सुखमाल चंद जैन, श्री अंकित जैन, श्री अशोक जैन, श्री अजय जैन, श्री प्रदीप जैन, श्री सचिन जैन श्रीमति प्रीति जैन, श्रीमति मीता जैन, श्रीमती दीपाली जैन, श्रीमती सारिका जैन, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती रीना जैन, श्रीमती रिचा जैन, श्रीमती रितिका जैन, श्रीमती मालती जैन, श्रीमति मधु जैन, श्रीमति बीना जैन, श्रीमति ममलेश जैन, श्रीमति बबिता जैन, श्रीमति दीपा जैन, श्रीमति स्तुति जैन, आदि बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे। मधु जैन मीडिया संयोजक जैन समाज