उत्तराखण्ड पीसीएस (PCS)परीक्षा 2021 में समर्पण (IAS)आईएएस संस्थान इंदिरा नगर, देहरादून के 9 उम्मीदवारों ने सफलता का परचम लहराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि श्री ठाकुर सिंह मपवाल एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स रहे. अति विशिष्ट अतिथि सचिन जैन (राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवधिकार् एवं सामाजिक न्याय संगठन) ,मधु जैन (प्रदेश अध्यक्ष HRSJA) प्रदेश सह संयोजक भाजपा उत्तराखंड.. मनोज पाण्डे (ex- Civil servant, Indian Railway Personnell Service) हेमंत कोटियाल- (civil servant, Recovery Officer, Debt Recovery Tribunal) रहे…डायरेक्टर समर्पण आई ए एस समृद्धि मंमगाईं जी ने सफल संचालन करते हुए कहा कि मै
चयनित सभी बच्चों को बधाई देती हूं जिनमे आदित्य तिवारी एवं लव शर्मा पुलिस उपाधीक्षक, बिलाल खान राज्य कर अधिकारी, नेहा बेलवाल बाल विकास परियोजना अधिकारी, उत्कर्ष चौहान प्रचार अधिकारी, संतोष चंद सूचना अधिकारी, अंकित कुमार एवं आशिष शर्मा सहायक निबंधक एवं अमित किशोर थपलियाल निदेशक फैक्टरी एवं बायलर के पदों पर चयनित हुए है। उन्होंने उम्मीदवारों को उनके अंतिम चयन पर बधाई दी व चयनित उम्मीदवारों की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता, दृढ़ता एवं अटूट दृढ संकल्प की सराहना की। उन्होंने सिविल सेवा और यूके पीसीएस परीक्षाओं के लिए अपने आगामी बैचों में गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए छात्रवृति की भी घोषणा की।
जिसमें आज मौजूद लव शर्मा बिलाल खान आशीष शर्मा नेहा बेलवाल को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे और चयनित बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी