मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा रैनबो एम डी पब्लिक स्कूल Public School 12 AB आकाश दीप कॉलोनी बल्लूपुर् रोड 🙏 मे शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही शिक्षिकाओं को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओं मेंश्रीमती हेमा मारा (प्राधानाचार्या) एम. एस. सी गणित (बी.एड)
श्रीमती अलका चौहान (कोऑर्डिनेटर) (बी. एड)
श्रीमती प्रियंका पान्डे (बी.एड)
अल्पना शर्मा (बी.एड)
रीना चौहान (ग्रेजुएट)
प्रतीक्षा जोशी (ग्रेजुएट) को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान निभाता है और योग्य नागरिक बनाता है इसी शिक्षा के माध्यम से एक छात्र विभिन्न योग्यताओं से देश के विकास में सहायक होता है.
भगवान के बाद दूसरा नाम शिक्षकों का ही होता है जो शनिवार पर चलने की प्रेरणा देता है और सही मार्ग दिखाता है कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार अशोक वर्मा राष्ट्रीय संरक्षक सुनील अग्रवाल राष्ट्रीय सलाहकार विशंभर बजाज देवेंद्र पाल सिंह मोंटी जितेंद्र डंडोना महानगर अध्यक्ष जी ने अपने विचार रखे और शिक्षक दिवस की बधाई दी कहां की बच्चों का आदर्श माता-पिता के साथ-सा द शिक्षक भी होते हैं जो उनके जीवन को सही परिप्रेक्ष्य में चलने का काम करते हैं जिसके सहारे वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं और अपने मुकाम हासिल करते हैं इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए शिक्षकों को आनंदित और उनका मन मोह लिया…इस अवसर पर स्कूल प्रधानाध्यपी का हेमा मारा डायरेक्टर जितेंद्र मारा हरिओम ओमी पुनीत बग्गा स्कूल का स्टाफ भी रहा…मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष