पहाड़ के गाँधी स्वo इंद्रमणि बड़ोनी जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कई आंदोलनकारी गिरकर घायल हुए


पहाड़ के गाँधी स्वo इंद्रमणि बड़ोनी जी के पूर्ति घंटाघर स्तिथ सीडी के साथ लगा ऊपर प्लेटफार्म जरजर होने से पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कई आंदोलनकारी गिरकर घायल हुए
देहरादून दिनांक 18-08-2024 को स्वo बड़ोनी जी की 24 पुण्यतिथि पर उनके घंटाघर स्तिथ मूर्ति पर लोहे की सीधी व ऊपर बना प्लेट फॉर्म पर लगी लोहे की पट्टीया गलकर सड़ चुकी है। सुबह 11 बजे उक्रांद अध्यक्ष श्री पूरण सिंह कठेत व केन्द्रीय महामंत्री मनोरथ प्रसाद ध्यानी जैसे है स्वo बड़ोनी जी को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित कर रहे थे, उसी समय मनोरथ प्रसाद ध्यानी के पाँव के नीचे प्लेटफार्म की पट्टी अगल हो गयी और wo घायल go गये दाहिना पाँव बुरी तरह से चोटिल हो गया, तुरंत आंदोलनकारी साथी लोग दून हॉस्पिटल ले जहाँ उनका इलाज करने के बाद छोड़ दिया। यही नहीं उसके पश्चात् राजेश कुमार व तीन महिलाओं को भी चोटे लगी।
इस अवसर पर संस्कृति विभाग की लापरवाही पर उक्रांद कार्यकताओं तथा आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह नेगी, ओमी उनियाल आदि लोगो से रोष प्रकट किया। फोन करने पर विभाग के किसी भी अधिकारी नें फोन नहीं उठाया।
विभाग की इस लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात की।…. मनोरथ प्रसाद ध्यानी केन्द्रीय महामंत्री उक्रांद