समाजसेवी वैभव गोयल द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस वितरित की गयी

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आज लक्ष्मण चौक स्थित साहिल मेमोरियल दयानंद वैदिक जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्राओं को समाजसेवी वैभव गोयल द्वारा स्कूल ड्रेस वितरित की गयी।…इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने अपने विचार रखे और कहा कि मानवाधिकार संगठन को दी गई इस सहायता के लिए वैभव गोयल का धन्यवाद और आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने यह सहायता संगठन को बच्चों के लिए प्रदत की। आशा करते हैं भविष्य में हुई उनका सहयोग इसी तरह प्राप्त होगा।…इस अवसर पर संगठन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य प्रशंसा करते हुए वैभव गोयल ने कहा कि मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन का मुख्य उद्देश्य असमानता का भेदभाव को दूर करते हुए समानता लाना है जिसके अंतर्गत आज यह बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित किए गए हैं।ताकि किसी भी बच्चे में दीनता का भावना जागृत न हो।…इस अवसर पर वार्ड नंबर 45 की पार्षद मीनाक्षी मौर्य ने बच्चों का अपने विचारों के माध्यम से मनोबल बढ़ाया और संगठन के द्वारा किए गए कार्य सबके सम्मुख रखे और सराहना की।…इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कैंट विधानसभा के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी विशंभर नाथ बजाज स्कूल प्रधानाध्यापिका सरिता रावत आदि उपस्तिथ रहे।