वेद उनियाल विचार मंच द्वारा तृतीय उत्कृष्ट सामान से उत्तरांचल प्रेस क्लब में विभूतियों को किया सम्मानित

वेद उनियाल विचार मंच द्वारा तृतीय उत्कृष्ट सामान से उत्तरांचल प्रेस क्लब में विभूतियों को किया सम्मानित
देहरादून…….. दिनांक 11-08-2024: वेद उनियाल विचार मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए विभूतियों को सम्मानित उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में किया। उत्कृष्ट सम्मान वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन लखेड़ा, पत्रकार जितेंद्र अंथवाल, संदीप गोयल तथा रंगमंच कर्मी सतीश धौलाखंडी व पहाड़ी व्यंजन को प्रोत्साहित करने हेतु पूनम डोभाल को उत्कृष्ट सम्मान दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाष शर्मा जी द्वारा किया गया। तथा मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त उत्तराखंड श्री योगेश भट्ट तथा विशिष्ट अतिथि में श्री हर्षमणि व्यास, श्री अजय राणा अध्यक्ष प्रेस क्लब देहरादून, जगमोहन मेहंदीरत्ता, श्री सुनील अग्रवाल,कवित्री व लेखिका नैना कंसवाल,आंदोलनकारी उर्मिला शर्मा मंचासीन रहे। संचालन मंच के संयोजक मनोरथ प्रसाद ध्यानी नें किया। मुख्य अतिथि श्री योगेश भट्ट नें कहा कि राज्य के असली अवधारणा के लिए एक फिर सभी क्षेत्रीय ताकतों को एकजुट होना पड़ेगा। स्वo श्री वेद उनियाल के विचारों में राज्य विकास के लिए वेद भाई के विचारों को आगे लाना होगा, उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से उत्तराखंड की नैसर्गिकता के साथ खिलवाड़ हो रहा है इसके लिए आंदोलनकारी ताकतों को एकत्र एक मंच में होना पड़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शर्मा जी नें कहा कि उत्तराखंड में हो रहे पर्यावरण परिस्थितिकी पर हमें गंभीर होना पड़ेगा। हिमालयी राज्यों को बचाने के लिए राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार को गंभीर होना पड़ेगा। विशिष्ट अतिथि ओ एन जी सी के रिटायर अधिकारी श्री हर्षमणि व्यास नें कहा कि सरकारों की योजनाएं से प्राकृतिक क्षति के कारण आज आपदाओं का अम्बार लगा है। जिसके लिए सरकार है नहीं आम जन को सचेत होना पड़ेगा। कवित्री व लेखक नैना कंसवाल नें पलायन के कारणों पर विचार रखते हुए कविता के माध्यम से प्रस्तुति दी, सुनील अग्रवाल नें कहा कि युवाओं के बीच जनजागरण को करना होगा.
इस अवसर पर श्री ओमी उनियाल, जगदीश चौहान,श्री जगमोहन नेगी, प्रदीप कुकरेती, मोहन खत्री, पूरण सिंह लिंगवाल, बिजेंद्र रावत, राजेंद्र प्रधान, दीपक लिंगवाल, अशोक नेगी, प्रांजल नौडियाल, लुशुन, पुष्पा डोभाल, एम भंडारी, उषा चौहान, अनीता कोठियाल, रमा चौहान, जगदीश चौहान,रामपाल, प्रभात डंडरियाल, जय प्रकाश उपाध्याय, दीपक रावत, मनीष रावत, विनोद असवाल, मेजर महावीर रावत, गब्बर सिंह बिष्ट, अनिल डोभाल, निर्मल शाह, क्रांति कुकरेती, केशवउनियाल, संजय बलूनी आदि विभिन्न संगठनों से उपस्थित रहे।….मनोरथ प्रसाद ध्यानी …संयोजक वेद उनियाल विचार मंच