उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया

उत्तरकाशी 8 अगस्त 2024,…..अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रुहेला गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर बीआरओ को रिपोर्ट तैयार एवं भूस्खनल से अवरूद्ध मार्ग का मलवा हटाने की त्वरित कार्यवाही करने की निर्देश दिए। उपाध्यक्ष श्री रुहेला ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान बिशनपुर का निरीक्षण करने के उपरांत जिला आपदा प्रबंधन केंद्र पंहुचकर जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री-गंगोत्रीधाम, नाकुरी, बरसाली, पंजियाला, धोन्तरी, बड़कोट एवं मोरी में हुई क्षतिग्रस्त कृषि, खेती, भूमि, सड़क, पुलिया एवं पैदल मार्गों की समीक्षा की।
उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन विनय रुहेला ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि आपदा से निपटने के लिए सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है एवं दो दिवसीय भ्रमण के दौरान जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।…इस दौरान अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, तहसीलदार डुंडा रीनू सैनी, सुरेश सेमवाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,जिलाध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिंह राणा एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।