भारत विकास परिषद ने रंगीलो हरियाली तीज का आयोजन किया

भारत विकास परिषद, क्लेमेंट टाउन शाखा द्वारा दिनाँक 04-08-24 को सायं रंगीलो हरियाली तीज का आयोजन आर्य समाज मन्दिर, सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून में किया गया

इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया और हरियाली तीज बड़े हर्षोल्लास, उत्साह, उमंग व धूमधाम से मनाया गया जिसमें महिलाओं द्वारा तीज गीत, नृत्य की सुंदर प्रस्तुति हरे परिधान व साज शृंगार में दी गई जो बहुत ही मनमोहक व आकर्षण रहा जिससे सभा मंडप तालियों से गूंज उठा और लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

कार्य क्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओं द्वारा लाया गया हरियाली तीज की थाली थी जिसे निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय व संत्वाना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
कार्यक्रम को सफल व रंगारंग बनाने में शाखा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अंजना महेश्वरी, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनिता कपूर, श्रीमती सुमन मेहता, श्रीमती मधु गुप्ता व जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक श्री सुमित व उनकी टीम के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये शाखा संरक्षक श्री आर पी अग्रवाल,शाखा अध्यक्ष डी के शर्मा,पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में प्रांतीय सह संयोजक श्री जी के मैंदौला, शाखा उपाध्यक्ष श्री अभय उनियाल, कर्नल श्री आर एस बिष्ट,उपाध्यक्ष सेवा का समय समय पर मार्ग दर्शन मिलता रहा जिसके हरियाली तीज मनाने सफलता मिली जबकि शाखा संरक्षक श्री अग्रवाल जी बाहर रह कर मार्ग दर्शन करते रहे जिसके लिए सभी का आभार व धन्यवाद


कार्यक्रम का संचालन बाखूबी व सफलतापूर्वक महिला सन्योजिका श्रीमती पवन शर्मा ने किया।
इस कार्य क्रम को संजाने, सवांरने व छायांकन का कार्य कुमारी महक शर्मा ने किया, बधाई व स्नेह की पात्र है।
अंत में श्री डी के शर्मा,अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व धन्यबाद व्यक्त किया गया और कार्य क्रम में आये सभी मेहमानों, अतिथियों, सदस्यों व पदाधिकारियों को सूक्ष्म जलपान के पैकेट का वितरण श्री सुमित व उनकी टीम के सहयोगियों द्वारा किया गया जो सराहनीय रहा


आर पी श्रीवास्तव, सचिव, भारत विकास परिषद, क्लेमेंट टाउन शाखा.