मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजपुर रोड स्थित ग्रीन हाउस बिहाइंड हनुमान मंदिर डाकपत्ति में तिब्बती बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश उत्तराखंड हाई कोर्ट जस्टिस राजेश टंडन जी पद्मश्री डॉक्टर बी के एस संजय रहे
कार्यक्रम के अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सचिन ने की कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया इस अवसर पर अन्य पदाधिकारी ने भी सभी बहनों से राखी बंधवाई …
इस अवसर पर बौद्ध धर्म के गुरु विश्व प्रेयर इंचार्ज लामा रिंचैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे…..इस अवसर पर न्यायाधीश जस्टिस राजेश टंडन ने सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह त्यौहार सभी धर्म जाति के लोगों के लिए बहुत अहम है क्योंकि यह है भाई बहन के प्यार को और बढ़ाता है.. और भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है
इस अवसर पर पद्मश्री डॉ बीके संजय ने कहा कि मैं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के सभी पदाधिकारी को और टीम को बधाई देता हूं कि वह निरंतर सुंदर कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं आज किसी कड़ी में हमें तिब्बत महिला संगठन से रुबरु होने का मौका मिला… इस अवसर पर बौद्ध धर्म के दून बुद्धिस्त कमेटी के उपाध्यक्ष शेरिन् लूडिंग एवम महिलाएं उपस्थिति रही यह कार्यक्रम रीजनल तिब्बती वुमेन संगठन देहरादून की महिलाओं द्वारा राखी बांधकर मनाया गया
इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार राजकुमार तिवारी विश्वनाथ बजाज सोनिया रावत आभास कौशल गुप्ता शशि टंडन सोनिया रावत केसंग लडोन नीमा लामो तेनजिन आदि लोग मौजूद रहे
मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन