उत्तरकाशी, 11 अगस्त 2024…सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 को विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र के रूप में बनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा इस नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत मुख्य शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त निदेशक और प्राचार्य शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार आगामी 12 अगस्त को जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में प्रातः 9 बजे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। और इस अवसर पर नशे के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता, सेमिनार, रैली, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा और छात्र–छात्राओं द्वारा मैराथन रन अगेंस्ट ड्रग्स का भी आयोजन किया जाएगा।
इस नशा मुक्ति अभियान हेतु संपूर्ण जनपद में जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।