सांसे हो रही कम ,आओ पेड़ लगाए हम🌳🌿🌳👍

सांसे हो रही कम ,
आओ पेड़ लगाए हम🌳🌿🌳👍
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा मसूरी रोड स्थित पूरुकुल हेरिटेज ग्रीन में पूर्व न्यायाधीश उत्तराखंड हाई कोर्ट जस्टिस राजेश टंडन जी के कार्यालय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया गया जिसमें ब्लड टेस्ट और ब्लड प्रेशर निशुल्क टेस्ट किया गया आयोजित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन जी रहें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने की कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया..
इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि यहां पिछले तीन-चार साल से हरेला का पर्व मानवाधिकार करता आया है जिसमें जो पौधे हमने लगाए थे आज वृक्ष का रूप ले चुके हैं और उनका संरक्षण बराबर हम लोगों के द्वारा किया जा रहा है हम जो वृक्ष लगाए उसका संरक्षण की भी जिम्मेदारी ले तभी वृक्ष लगाने की सार्थकता है हरेला पर्व तभी सफल होगा.संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि वृक्ष लगाए और एक-एक वृक्ष अगर हर कोई अडॉप्ट कर ले और जिम्मेदारी ले उसकी कि उसकी देखभाल मै अपने परिवार के सदस्य के रूप मे करूंगा
इस अवसर पर श्रीमती शशि टंडन प्रदेश संयोजक आई टी सेल, भाजपा सतीश चंद अधिवक्ता भानु प्रताप प्रदेश सलाहकार राजकुमार तिवारी डॉ दिनेश शर्मा विशंभर नाथ बजाज वंदना पुरी डॉक्टर अभिषेक दीपांशु हरीश रन्सवाल आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे
मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन