रणबीर सिंह की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला में 25/6 /024 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत तथा _ऋषिकेश कोतवाली में 22 जून024 को गिरफ्तारी के बाद निर्मम पिटाई के सन्दर्भ विभिन्न जनसंगठन ,राजनैतिक दलों तथा सामाजिक सगठनों द्वारा प्रदर्शन

रणबीर सिंह की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला में 25/6 /024 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत तथा _ऋषिकेश कोतवाली में 22 जून024 को गिरफ्तारी के बाद निर्मम पिटाई के सन्दर्भ विभिन्न जनसंगठन ,राजनैतिक दलों तथा सामाजिक सगठनों द्वारा प्रदर्शन के माध्यम से उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायधीश से जांच तथा रणबीर के परिवार के लिये समुचित मुआवजे की मांग की ग ई थी ,किन्तु सरकार एवं जिलाप्रशासन के स्तर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।परिणामस्वरूप हमें पत्रकार वार्ता के माध्यम अपनी बात रखनी पड़ी।…प्रमिला रावत,(एड०)
के0 उपाध्यक्ष,
उत्तराखंड क्रांति दल,
नवचेतना समिति-दीप्ति रावत बिष्ट
राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी -नवनीत गुंसाई
सीपीएम -अनन्त आकाश
सीटू – लेखराज
उत्तराखण्ड आन्दोलकारी परिषद ,महिला समिति ,नेताजी संघर्ष समिति, ,एस एस एफ आई ,एआईएलयू ,भीम आर्मी तथा अन्य