उपाध्याय श्री विकसंत सागर जी मुनिराज का मंगल चातुर्मास आज श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन में कलश स्थापना कर प्रारंभ

उपाध्याय श्री विकसंत सागर जी मुनिराज का मंगल चातुर्मास आज श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन में कलश स्थापना कर प्रारंभ…….परम पूज्य राष्ट्र संत गणाचार्य गुरुदेव विराग सागर जी महामुनिराज के युवा शिष्य उपाध्याय श्री विकसंत सागर जी मुनिराज का मंगल चातुर्मास आज श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन में कलश स्थापना कर प्रारंभ हुआ। पूज्य गुरुदेव का मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम का आयोजन जैन समाज देहरादून द्वारा बड़े ही भक्ति भाव के साथ किया गया सर्वप्रथम पूज्य गुरुदेव ससंघ मंच पर विराजमान हुए। इसके पश्चात भगवान महावीर स्वामी, आचार्य विमल सागर जी महाराज, आचार्य विराग सागर जी महाराज एवं आचार्य विभव सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया गया इसके पश्चात जिनवाणी जागृति मंच की महिलाओं द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। महिला समिति द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात समाज के श्रद्धालुओं ने बड़े भक्त भक्ति भाव के साथ पूज्य गुरुदेव का पूजन कर गुरुदेव को अर्घ समर्पित किये। गुरु पूजन के पश्चात गुरुदेव का पाद प्रक्षाल किया गया जिसका सौभाग्य श्री ———– को प्राप्त हुआ।….इसके पश्चात गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा शास्त्र भेंट किए गए। पूज्य गुरुदेव की संघस्थ माता जी को महिलाओं द्वारा वस्त्र भेट किए गए। पूज्य गुरुदेव ने अपने मंगल प्रवचन में बताया कि जैन धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व है यह वर्षा काल में प्रारंभ होता है वर्षा काल में अत्याधिक बरसात होने के कारण असंख्यात जीवों की उत्पत्ति होती है एवं पदयात्रा करने पर उन जीवों की हिंसा होती है इसी हिंसा से बचाने हेतु जैन साधु वर्षाकाल में एक ही स्थान पर रहकर धर्म प्रभाव ना करते हैं पूज्य गुरुदेव ने गुरु पूर्णिमा पावव पर कहा कि जिसके जीवन में गुरु नहीं होता उसका जीवन शुरू नहीं होता। गुरु का प्रत्येक श्रावक के जीवन में बड़ा योगदान रहता है। गुरु हमारे जीवन के शिल्पकार होते हैं।
कार्यक्रम में अहमदाबाद उदयपुर आगरा मुरैना भिंड दमोह आदि स्थानों से भक्तगण पधारे जिनका समाज द्वारा पटका एव पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। पूज्य गुरुदेव के वर्षा योग के मुख्य मंगल कलश को प्राप्त करने का सौभाग्य श्री विनोद कुमार जैन अध्यक्ष जैन समाज को मिला इसके अतिरिक्त चार दिशाओ के चार छोटे कलश श्री संदीप जैन (रामपुर वाले), श्री बीरेंद्र जैन पंकज जैन जैन फार्मा, श्री अशोक जैन केशव रोड, श्री प्रवीण जैन जैन मेडिकल को प्राप्त हुए।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बाल ब्रह्मचारिणी देशना दीदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत श्रीमती चंदनबाला जैन हर्ष जैन अनुज जैन (रामपुर वालों) परिवार द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई।
*कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष श्री विनोद जैन, महामंत्री राजेश जैन, मीडिया संयोजक जैन समाज मधु जैन, सचिन जैन, अशोक जैन, संदीप जैन, अजित जैन, अमित जैन, मनोज जैन, नरेश चंद जैन, सुखमाल चंद जैन, अनुज जैन, अंकित जैन, सनत जैन, हर्ष जैन, श्रीमति बीना जैन, मोनिका जैन, सुनैना जैन, समता जैन, जुली जैन, ज्योति जैन, आदि बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।…मधु जैन
मीडिया संयोजक
जैन समाज