उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता बचाने के उद्देश्य से पांच बार की गई 306 दिन की साईकिल यात्रा 112860 किलोमीटर माणा उत्तराखंड से कन्याकुमारी भारत चारधाम यात्रा पूर्ण करने पर शाल भेंट करते हुए परशस्ति पत्र प्रदान किया

आज दिनांक 19 जुलाई, 2024 को भारतीय रेडक्रॉस समिति राज्य शाखा उत्तराखंड कार्यालय रेडक्रॉस भवन में डॉ. गौरव जोशी कार्यकारी चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी द्वारा श्री सोमेश्वर पंवार पांडुकेश्वर बद्रीनाथ, ग्राम चमोली को नशा मुक्ति, एकता, उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता बचाने के उद्देश्य से पांच बार की गई 306 दिन की साईकिल यात्रा 112860 किलोमीटर माणा उत्तराखंड से कन्याकुमारी भारत चारधाम यात्रा पूर्ण करने पर शाल भेंट करते हुए परशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डॉ. गौरव जोशी द्वारा बताया गया कि रेडक्रॉस समिति मानवता, निष्पक्षता, सार्वभौमिकता, तटस्थता, एकता, स्वैच्छिक सेवा, स्वतंत्रता पर कार्य करती है। श्री सोमेश्वर कुमार द्वारा की गई यात्रा मानवता हित में किया गया कार्य है। इनसे प्रोत्साहित होकर अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। इस अवसर पर प्रभारी महासचिव श्री हरीश चंद्र शर्मा, श्री मोहन खत्री कोषाध्यक्ष, श्री प्रेम बल्लभ भट्ट, श्री मुंशी चौमवाल, श्रीमती प्रीति रावत आदि उपस्थित थे।