रेडक्रॉस समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया

वर्तमान में मानसून अवधि के दौरान राहत बचाव कार्यों हेतु भारतीय रेडक्रॉस समिति राज्य शाखा उत्तराखंड द्वारा डॉक्टर धन सिंह रावत माननीय स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड/ उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड की उपस्थिति में रेडक्रॉस भवन से उत्तराखंड देहरादून वेयर हाउस से माननीय मंत्री जी द्वारा चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर आदि जिलों हेतु कंबल तिरपाल किचन सेट आदि राहत सामग्री से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा रेडक्रॉस राज्य भवन में वृक्षारोपण भी किया गया व रेडक्रॉस गतिविधियों की समीक्षा की गई कार्यक्रम के दौरान प्रभारी महासचिव श्री हरिश्चंद्र शर्मा द्वारा राज्य स्तर पर रेडक्रॉस समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष श्री मोहन सिंह खत्री द्वारा माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया कि रेडक्रॉस की विभिन्न गतिविधियों हेतु राज्य स्तर पर संसाधनों की कमी है जिस हेतु आर्थिक सहायता की आवश्यकता है ताकि रेडक्रॉस समिति मानव पीड़ा को कम करने में सहयोग कर सके। माननीय मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया की रेडक्रॉस के कार्यों हेतु सरकार द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुंशी चौमवाल आपदा प्रबंधन समन्वयक, प्रीति रावत, वह बिट्स पिलानी ग्रुप के समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित थे।