वार्षिक प्रांतीय पुरस्कारों की घोषणा (वर्ष 2024-25)

वार्षिक प्रांतीय पुरस्कारों की घोषणा (वर्ष 2024-25)

(1) षष्ठम “लक्ष्मी मित्तल स्मृति कैंसर जागरूकता पुरस्कार”

👉 डॉक्टर श्याम अग्रवाल, गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली

(2) पंचम “श्याम भारद्वाज स्मृति कैंसर जागरूकता पुरस्कार”

👉 डॉक्टर राहुल भार्गव, Fortis हॉस्पिटल, delhi

(3) चतुर्थ “लीला चौधरी मानवता पुरस्कार”

👉 अपना घर
Roorkee

(4) तृतीय मदन मोहन चौधरी श्रमजीवि पुरस्कार”
(संयुक्त रूप से)

👉 डॉ रामा गोयल,देहरादून
👉 डॉ अनामिका जिन्दल , देहरादून

(5) प्रथम “रमेश चन्द्र मित्तल स्मृति हार्ट केयर शोध पुरस्कार”

👉 डॉक्टर बरुन कुमार, AIIMS, Rishikesh
उपरोक्त पुरस्कार के लिए प्रायोजक

(i) “लक्ष्मी मित्तल कैंसर जागरुकता पुरस्कार” प्रोफ़ेसर सत्येंद्र मित्तल, IIT Roorkee, Ph: 9760014237,9412074237

(ii) “श्याम भारद्वाज कैंसर जागरुकता पुरस्कार” डॉ. अर्जुन भारद्वाज, देहरादून, Ph: 9456332702, Email: [email protected]

(iii) “लीला चौधरी मानवता पुरस्कार” सुश्री कविता चौधरी, प्रसिद्ध टी.वी. कलाकार (“उड़ान” धारावाहिक एवम कई बॉलीवुड फिल्में), मुंबई, Ph: 9820176883 (सह- प्रायोजकः श्रीमति निशा अग्रवाल)

(iv) “मदन मोहन चौधरी श्रमजीवि पुरस्कार” सुश्री कविता चौधरी (सह- प्रायोजकः श्री रोहित कोचगवे)
वैसे तो भारत विकास परिषद के बहुत से स्थायी कार्यक्रमों के साथ सेवा कार्यक्रम सतत चलते रहते हैं। लेकिन इस बार यह कुछ विशेष रूप लिये किया जा रहा है। श्रद्धेय हमारे पथ प्रदर्शक, भारत विकास परिषद के जन्म दाता, समाजसेवी और देश प्रेमी स्वर्गीय सूरज प्रकाश GUPTAJI जयंती के उपलक्ष्य में परिषद ने जरूरतमंदों की सहायता और उन्हें रोज़गार ‌द्वारा आत्मनिर्भर बनाने के उ‌द्देश्य से सिलाई मशीने और अन्य सामान देना निश्चित किया है। सौभाग्य की बात है कि उनकी स्मारती में प्रांतीय स्तर पर यह कार्यक्रम हमारी समर्पण शाखा के सहयोग से आज देहरादून में आयोजित किया गया है। अवसर को उपयुक्त मानते हुए हमारी ज़िला देहरादून की शाखाओं ने सामूहिक रूप से मशीन देने का कार्यक्रम आज ही करना निश्चित किया। प्रांतीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में हमारी शाखाओं ने लाभार्थी चुनकर उन्हें आज आमंत्रित किया है। अधिक समय न लेते हुए में अपने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और प्रांत अध्यक्ष से निवेदन करता हूँ कि वे एक एक लाभार्थी को अपने करकमलों से मशीन भेंटकर लाभार्थी को आशीर्वाद देने की कृपा करें ।
लाभार्थी की संख्या 61