29 जून 2024 से दिनांक 6 जुलाई 2024 तक आठ दिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम रेड क्रॉस भवन देहरादून में आयोजित किया गया

जिला रेड क्रॉस शाखा देहरादून द्वारा दिनांक 29 जून 2024 से दिनांक 6 जुलाई 2024 तक आठ दिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम रेड क्रॉस भवन देहरादून में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण श्री आशीष कुमार चनालिया द्वारा प्रदान किया गया। आज प्रशिक्षण के समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रेड क्रॉस समिति देहरादून के अध्यक्ष डॉक्टर एमएसअंसारी द्वारा की गई। डॉ एस अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि रेड क्रॉस मानवता की सेवा के लिए कार्य करती है ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेड क्रॉस का सदस्य बनना चाहिए और जो भी इस प्रशिक्षण में सिखाया गया है उसको अपने जीवन में अपनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय रेड क्रॉस समिति राज्य शाखा उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री ने अपने संबोधन में कहा की रेड क्रॉस एक समाज सेवी संस्था है सभी लोगों को रेड क्रॉस से जुड़कर समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए । कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रुपाली शर्मा द्वारा किया गया।