उत्तरकाशी, 31 जुलाई 2024… जिला उद्योग मित्र समिति एवं जिला प्राधिकृत समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में जिला सभागार कक्ष किया गया। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बैठक के एजेंडे के समस्त बिन्दुओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा एमएसएमई नीति 2015 के अन्तर्गत प्राप्त 13 इकाइयों के ब्याज उपादान दावो तथा 01 इकाई के विद्युत प्रतिपूर्ति दावे का विचारोपरांत निस्तारण किया गया साथ ही मार्च 2024 से जून 2024 तक कुल 56 आवेदन पत्रों जिनमे 43 आवेदन सोलर प्लांट,4 आवेदन होटल सहित आदि को दी गई सैद्धान्तिक स्वीकृति पर जिला प्राधिकृत समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया, जिनमें रु० 76.77 करोड़ का निवेश होगा जिससे 179 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सोलर पावर प्लांट की सम्भावनाओं के मद्देनजर विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए यूपीसीएल तथा उरेडा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की आने वाले समय मे ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की सरकार की नीति को अमल में लाने के लिए संसाधनों को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए डा .बिष्ट द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को उक्त योजनाओं के अन्तर्गत ऋण वितरण की कार्यवाही समय से एवम सुगमता पूर्वक कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी जय किशन द्वारा उद्यमियों से जनपद में औद्योगिक विकास पर चर्चा करते हुए उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं के सम्भव निराकरण का आश्वासन दिया गया।
बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक शैली डबराल,वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसाईं,जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी,लीड बैंक अधिकारी राजीव कुमार , परियोजना अधिकारी उरेडा रॉकी कुमार सहित सेवायोजन व राज्य कर विभाग के कार्मिकों के साथ अतर सिंह राणा,सोबत सिंह रावत,पुलम सिंह,संदीप कुमाईं,बालम सिंह, तथा जयराज परमार सहित अनेक उद्यमियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।