उत्तराखंड क्रांति दल नें 46 वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में वरिष्ठतम नेताओं और दिवंगत नेताओं के परिवारों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
देहरादून दिनांक 25-07-2024: उत्तराखंड क्रांति दल के 46 वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह के माध्यम से वरिष्ठतम नेताओं तथा दिवंगत नेताओं के परिवारों को दल के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री पूरणसिंह कठैत जी द्वारा प्रतीक चिन्ह व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री कठैत जी नें कहा कि दल के निर्माण के 45 वर्ष पूर्ण होकर 46 साल में प्रवेश कर चूका है। पुराने वरिष्ठ नेतागणों व वो शख्सयतें जो दिवंगत हो चुके है उनके बदौलत राज्य बना है। हम आज उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। दल पुराने नेतागणों के आदर्शो पर हमें चलना होगा। आज नये संकल्प के साथ संगठन कि मजबूती के लिए पुरजोर तरीके से जनता के बीच जाना होगा।
इस अवसर पर दल के दिवंगत नेताओं में स्वo श्री गोविन्द राम ध्यानी, स्वo श्री वेद उनियाल, स्वo प्रोफेसर ए एस शर्मा,स्वo श्री रामानंद डंगवाल, स्वo श्री राम कृष्ण पंत, स्वo श्रीमति कमला काला, स्वo श्री ओम प्रकाश बहुगुणा, स्वo श्री दिनेश बडोला, स्वo श्री हरीश पाठक के परिवारों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठतम नेताओं में संस्थापक सदस्य श्री कृपाल सिंह सरोज, श्री ओमी उनियाल, गीता बिष्ट,श्रीमती पुष्पलता सिलमाना, श्री देवी व्यास, लताफत हुसैन, रिटायर प्रिंसिपल प्रकाश सुयाल,जय प्रकाश उत्तराखंडी, वीर चंद रमोला, सरिता गौड़, विमल पोखरियाल, बेबी भट्टाचार्य को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय महामंत्री मनोरथ प्रसाद ध्यानी नें किया। इस अवसर पर शांति भट्ट,जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर सिंह रावत, प्रताप सिंह कुंवर, विजय बौडाई, कर्नल सुनील कोटनाला,ब्रिज मोहन सजवाण, राजेंद्र बिष्ट, बिजेंद्र सिंह रावत,प्रमिला रावत,सुशील ममगाई,किरण रावत,बी पी भट्ट अशोक नेगी, दीपक रावत, अनिल थपलियाल, राजेश ध्यानी,महिपाल पुंडीर, विपिन रावत, डी डी पंत, टीकम राठौर,नैना लखेड़ा, मंजू कालड़ा, उषा चौहान, शशि बंगवाल, सरस्वती बडोला, उषा रमोला, आशा शर्मा, रीता क्षेत्री,उमेश इष्टवाल राकेश जुयाल, गणेश काला, आशुतोष नेगी, अतुल बेंजवाल, प्रांजल नौडियाल, आदि थे।….मनोरथ प्रसाद ध्यानी
केन्द्रीय महामंत्री/कार्यालय प्रभारी उत्तराखंड क्रांति दल