भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह-संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ मधु जैन ने वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करने पर कहा आम बजट ‘विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है
मधु जैन ने केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह वित्त मंत्री सीतारमण को बधाई देते हुए. कि ये बजट भारत की इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट प्रस्तुत किया है. यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है. आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है….मधु जैन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा जो विकास कार्य उत्तराखंड में किया जा रहे हैं उसको देखते हुए वित्त मंत्री ने उत्तराखंड की चिंता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में दिखी। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्रीय सहायता देने का जिक्र किया। क्योंकि हर साल प्राकृतिक आपदाओं का दर्द झेलने वाले हिमालयी राज्य का ध्यान रखा गया है जिसके लिए उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री वित्त मंत्री और उत्तराखंड के यशवी मुख्यमंत्री उसका सिंह धामी को और उत्तराखंड की जनता को बधाई दी है