उत्तराखंड क्रांति दल का 24 व 25 जुलाई 2024 को गैरसैण चमोली में होने वाला स्थापना दिवस पर 45 वें दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन अतिवृष्टि होने के कारण स्थगित कर दिया गया है


देहरादून ……दिनांक 22-07-2024: उत्तराखंड क्रांति दल का 24 व 25 जुलाई 2024 को गैरसैण चमोली में होने वाला स्थापना दिवस पर 45 वें दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन अतिवृष्टि होने के कारण स्थगित कर दिया गया है।
समस्त जिलाध्यक्ष / प्रकोष्ठ व केन्द्रीय पदाधिकारी गण अपने अपने जनपद मुख्यालयों में दल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। दल के 45 वें स्थापना दिवस पर देहरादून केन्द्रीय कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून परिक्षेत्र के अंतर्गत दल के वरिष्ठतम के साथ वो जन जिनका दल में योगदान रहा अब स्वर्गीय हो चुके है उन परिवारों के सदस्यों को दल के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री पूरणसिंह कठैत जी सम्मानित करेंगे।…मनोरथ प्रसाद ध्यानी
केन्द्रीय महामंत्री/काo प्रभारी उत्तराखंड क्रांति दल