जनता की सेवा में समर्पित है कोटक महिन्द्रा बैंक
देहरादून – आज देहरादून के जाखन क्षेत्र में कोटक महिन्द्रा बैंक का शाखा का उद्घाटन पू. कैबिनेट मंत्री एवं विधायक राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र श्री खजान दास व पद्मश्री डा. बी के एस संजय ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा जीवन काटकर शुभारंभ कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का व विशिष्ठ अतिथि का सम्मान बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी अपूर्व मिनोचा रीजनल हैड तथा एरिया हैड अनूज कपूर ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर अंगवसत तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
उद्घाटन की इस वेला पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रोशन लाल अग्रवाल ने कहा राष्ट्र के विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोटक महिन्द्रा बैंक अपनी कार्य शैली व जन सेवा भाव से समर्पित होकर कार्य कर रहा है। आज उत्तराखंड में बैंक की विशिष्ठ पहचान है। विशिष्ठ अतिथि पदमश्री डॉ बी के एस एस संजय ने अपने उद्बोधन में कहा बैंकों का संबंध ग्राहकों से मधुर व परिवार की तरह होने चाहिए। आपका व्यवहार आपके कार्य का दर्पण है। इसअवसर पर मुख्य अतिथि पू. कैबिनेट मंत्री विधायक खजान दास ने कहा मुझे खुशी है बैंक अपनी पांचवी शाखा देहरादून में खोलने जा रहा है। यह हमारे प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी है। सरकारी योजनाओं में जो युवक युवतियां स्टार्टअप करने जा रहे हैं बैंक उनको लोन देने से सहयोग करे। मेरी कोटक महिन्द्रा बैंक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं हैं । मै चाहता हूं ये प्रतिष्ठान निरंतर आगे बढता रहे बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी अपूर्व मिनोचा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया शीघ्र ही देहरादून में हमारी दो और शाखाएं खुलने जा रही हैं। हमारा लक्ष्य उत्तराखंड के हर जिला केंद्र पर ब्रांच स्थापित करने का है। इस उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के हेड शोभित अग्रवाल ने सभी अधिकारियों व अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम का प्रभावी एवं रोचक संचालन 131 बार रक्तदान दाता रक्तवीर श्री योगेश अग्रवाल ने अपने बेहतरीन शायराना अंदाज में कर खूब तालियां बटोरी। भारी वर्षा के बावजूद कार्यक्रम में अनेक गणमान्यों तथा समाज सेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।