हॉस्टल-पीजी से GST हटाने के फैसले का स्वागत, पीएम का एवम वित मंत्री का जताया आभार:सचिन जैन


मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने हॉस्टल-पीजी से GST हटाने के फैसले का स्वागत, पीएम का एवम वित मंत्री का जताया आभार
सचिन जैन का कहना है कि इस प्रगतिशील फैसले से उच्च शिक्षा के लिए जेब पर पड़ने वाला बोझ कुछ कम होगा। साथ ही उच्च शिक्षा सबकी पहुंच में लाने में मदद मिलेगी। पीजी हाउसिंग से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) का बोझ हटाने से युवाओं के लिए उच्च शिक्षा सहज और सुलभ हुई है। सरकार ने युवाओं के अच्छे भविष्य के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है।
पूरे देश में छात्रों का समुदाय पेइंग गेस्ट (पीजी) में रहने पर जीएसटी माफ करने के मोदी सरकार के फैसले को लेकर उत्साहित है मै इसके लिए पीएम मोदी के प्रति आभार भी धन्यवाद प्रकट करता हूं.यह मध्यम वर्गीय छात्र छात्रों के लिए बहुत बड़ी मदद है……इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि पीजी निवास से जीएसटी हटाने के प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का वह स्वागत करती हैं। इससे छात्रों और उनके परिवारों से बोझ कम होगा। पीजी हॉस्टल से जीएसटी हटना गेमचेंजर साबित होगा। खासकर मध्यम वर्ग के छात्रों और परिवारों को काफी राहत मिलेगी।….मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष