जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन ‘हरित देहरादून पहल’ की शुरुआत की गई है🌳🌿🌳💪💪🙏👍


देहरादून………. दिनांक 21 जून 2024, (जिसूका), जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन ‘हरित देहरादून पहल’ की शुरुआत की गई है। शुभारम्भ किया गया है।……ज़िलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे हरित देहरादून पहल के अंतर्गत आज प्राप्त कॉल्स में से कालर द्वारा चुने गए स्थान *बसंत विहार, जीएमएस रोड, इंदिरानगर* पर पौधे लगाये गये हैं, पौधे लगाने के बाद वहाँ के निवासियों द्वारा पेड़ का संरक्षण करने हेतु शपथ भी ली गई।
नागरिक अपनी भागीदारी के लिए स्थान का चयन करें, उस स्थान को चुनें जहां आप पेड़ लगाना चाहते हैं। चुने हुए स्थान की जानकारी हमें 18001802525 पर संपर्क करके बताएं।पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हम सब की ज़िम्मेदारी होगी। आइए, मिलकर देहरादून को हरा-भरा शहर बनाएं।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हरित देहरादून बनाने के लिए जिला प्रशासन की इस मुहिम से, जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा नागरिक अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।
—0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून