साधु संतो की नगरी पर नशेड़ियों का संकट

ऋषिकेश……. देवभूमी ऋषिकेश में साधु संतो की योगसाधना का केन्द्र है जहा आए कुछ समय से धीरे धीरे नशेड़ियों का कब्जा होता दिखाई दे रहा है जिस करण वश ऋषिकेश के साधु संतो को काफी दिकातो का सामना का सामना करना पड़ रहा है ऋषिकेश में करोड़ों लोग योग साधना की के लिए आते है वही कुछ लोग केवल पिकनिक मनाने के तौर पर ऋषिकेश आते है और गंगा जी के तट पर शराब आदि का सेवन कर मां गंगा के जल को दूषित करने का काम करते है जिस करण अन्य यात्रियों को भी इसका सामना करना पड़ता है जिस करण कुछ दिन पहले गंगा तट पर शराब पी रहे कुछ लोगो का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमे राफ्टिंग गाइड द्वारा शराब पी रहे लोगो को डाट कर भगाया जा रहा है वही आए दिन ऐसा करने वालो पर स्थानीय लोगों एव बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसा करने वालो को सबक सिखाया ही जाता है परंतु कब तक इस पर सरकार को ऐसे लोगो पर कड़े कानून बनने की जरूरत है

विशेष….. वही ऋषिकेश के संत समाज और कार्यकर्ताओ द्वारा काफी समय से यह मांग की जा रही है की राफ्टिंग के लिए तपोवन से लेकर स्वर्गवाश्रम तक साइलेंट जोन घोषित किया जाए जिससे की साधना में बाधा उत्पन्न न हो