सिद्ध चक्र महामण्डल विधान विश्व शांति महायज्ञ के साथ सानन्द सम्पन्न…….श्री 1008 सिध्दचक्र महामंडल विधान आराधना श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन , गांधी रोड देहरादून पर *पावन प्रेरणा , निर्देशन एवं सानिध्य परम पूज्य गिरनार पीठाधीश कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न श्री समर्पण सागर जी महाराज* के सानिध्य मे जिसमे पावन आशीर्वाद:- परम पूज्य गिरनार गौरव आचार्य श्री निर्मल सागर जी महाराज , परम पूज्य आचार्य श्री वासुपूज्य सागर जी महाराज जी का विधानाचार्य पंडित ज्योतिषाचार्य डॉ. सम्मेद जैन ( उपाध्याय ) महाराष्ट्र ,संगीतकार संतोष & पार्टी बड़ौत द्वारा किया गया…….इस अवसर पर पूज्य श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज ने कहा कि सिद्धचक्र’’ का अर्थ है सिद्धों का समूह। तीनलोक के अग्रभाग पर अनन्तानन्त सिद्ध विराजमान रहते हैं। उन सबको सिद्धचक्र विधान के माध्यम से नमन किया गया है। अष्टान्हिका पर्व में प्राय: सभी जगह सिद्धचक्र विधानों के आयोजन देखे जाते हैं क्योंकि मैना सुन्दरी ने अष्टान्हिका में इसकी विधिवत् आराधना करके अपने पति एवं सात सौ कुष्ठियों का कुष्ठ रोग दूर किया था।….‘सिद्ध’’ यह शब्द विशेष मंगलसूचक है। इस पद के नामोच्चारण से अनेक कार्यों की सिद्धि होती है।….कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया संयोजक मधु जैन ने बताया कि श्री सिद्ध महामंडल विधान श्री 13 तारीख से चल रहा था जिस मे सिद्ध चक्र विधान का जिसमे जो अब तक अनंतानंत सिद्ध हुए एवं हो रहे तथा होंगे ऐसे सिद्ध भगवान के गुणों की आराधना 8, 16, 32, 64, 128, 512, 1024 इस तरह क्रमशः वृद्धिगत क्रम से अनन्तानन्त सिद्ध भगवान के गुणो की आराधना की गई और भगवान के सहस्त्र नाम की आराधना और हवन कर यज्ञ समाप्त किया गया उत्तर पक्ष और समापन के समय विश्व शांति महायज्ञ जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुषों और और बच्चों ने भाग लिया और विधान का समापन बहुत ही भक्ति भाव से संपन्न हुआ विधान करता परिवार श्रीमती दीपिका जैन नितेश जैन जयचंद जैन ज्वेलर्स समस्त परिवार ने सबका आभार व्यक्त किया एवं जैन समाज एवं जैन धर्मशाला प्रबंध समिति ने अनुष्ठान में सम्मिलित भक्तों का आभार पूर्वक सबका धन्यवाद किया । कार्यक्रम में संपुर समाज ने भाग लिया कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी ।
श्रीमती अलका , ममता , दिव्या , मोहित , मोहक , स्वदेश , विनोद अशोक , मुकेश जैन सचिन जैन, संदीप जैन सुनील मनोज , आदि उपस्थित थे….मधु जैन
मीडिया संयोजक
जैन समाज