मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने सीआईएसएफ जवान द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना बेहद भयावह और वीभत्स बताई है सुरक्षाकर्मि की अनुशासनहीनता और बदले की हिंसक भावना के कारण इस देश ने अपना एक प्रधानमंत्री यानी इंदिरा गांधी को खोया है….वजह चाहे कोई भी हो, गुस्सा चाहे किसी भी कारण हो अनुशासन और वर्दी की मर्यादा बनी रहे. ये मर्यादा न रही तो हम-आप कोई भी सुरक्षित नहीं रहेंगे…..कोई राजनीतिक दल इस को सही ठहराकर अराजकता को निमंत्रण न दे, ऐसी सद्बुद्धि की मैं कामना करती हूं….कृपया इसे मजाक का विषय न बनाए. हवाई अड्डों की सुरक्षा किसी भी देश की इमेज के लिए अंतरराष्ट्रीय महत्व रखती है…..अगर हर सुरक्षाकर्मी अपना अपना बदला निकालने लगे, तो फिर कुछ नहीं बचेगा. अनुशासन हर सुरक्षा बल का बुनियादी तत्व है. अपना निजी मान-अपमान-गुस्सा घर पर रखकर ही ये नौकरी ज्वाइन करनी चाहिए……दोष सिद्ध होने पर सुरक्षाकर्मी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और गारंटी की जाए कि वह सुरक्षा ड्यूटी पर कभी वापस न आए…..इसे सही ठहराने की हर कोशिश राष्ट्र हित के खिलाफ है…..मधु जैन