जनशिकायतो के लिए किससे लगाये पुकार शिकायतों के बावजूद CM उत्तराखंड हेल्पलाइन से कोई कार्रवाई नहीं, EC रोड बना जानलेवा मार्ग…….देहरादून: हाल ही में चौड़ीकरण परियोजना के बाद विस्तारित EC रोड देहरादून में एक खतरनाक दुर्घटना स्थल बन गया है। जिस संबंध में स्थानीय निवासियों ने कई बार CM उत्तराखंड हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। परिणाम स्वरूप अब यह सड़क! एक लापरवाह कार और दोपहिया रेसिंग ट्रैक जैसी बन गई है, जिससे लगातार दैनिक दुर्घटनाएँ हो रही हैं।……..देहरादून में यातायात जागरूकता की कमी पहले से ही एक गंभीर मुद्दा है, लेकिन इस सड़क पर स्थिति असहनीय हो गई है। सड़क पर यातायात पुलिस और PWD विभाग ने भी स्थानीय निवासियों की कई शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।…प्रत्येक दिन होने वाली दुर्घटनाओं, खून-खराबा, टूटे हुए शीशे और क्षतिग्रस्त वाहनों के बावजूद अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है। शासन – प्रशासन द्वारा जब तक यह प्रकरण गंभीरता से नहीं लिया जाएगा, जब तक और अधिक दुर्घटनाएँ और जनहानि होती रहेगी ।…सड़कों के अनियोजित डिजाइन, यातायात पुलिस और PWD विभाग की उदासीनता के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा। हमारी तथा स्थानीय निवासियों का अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे पर ध्यान देकर ज्वलंत समस्या का समाधान किया जाए, ताकि और अधिक जानमाल की हानि न हो। भवदीय प्रशांत चंदौला पुत्र श्री दयानंद चंदौला ईसी रोड देहरादून