मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के तत्वाधान में स्कूल प्रधानाध्यापिका सारिका चौधरी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के 50 बच्चों ने भाग लिया।
जूनियर्स
आदर्श प्रथम
पूर्णिमा सचदेवा द्वितीय
विहान त्यागी तृतीय
सीनियर
आशी घिल्डियाल प्रथम
दिया भट्ट द्वितीय
अर्चित चौधरी तृतीय
कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम प्रतियोगिताएं कराना उनका उत्साह बढ़ाना और उनको सम्मानित करना यह संगठन का कार्य पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है.. जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए नई-नई चीज़ सीखने को मिलती है और करने को मिलती है…इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि बच्चों ने इस तरह की कलाकृतियां बनाई हुई थी जिसे वेस्ट मटेरियल जैसे कागज प्लास्टिक की बॉटल्स पन्नी पॉलिथीन सबसे इन्होंने बहुत ही उपयोगी वस्तुएं बनाई हुई थी जिन चीजों को हम अनुपयोगी समझकर फेंक देते हैं.. इस चीज को सजा सवार कर बच्चों ने गुलदस्ते टेलीफोन एवं अन्य चीज बनाई हुई थी
प्रतियोगिता में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के अध्यक्ष श्री सचिन जैन जी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन जी प्रदेश सचिव श्रीमती सारिका चौधरी कुमारी प्रेरणा गुप्ता कुमारी साक्षी बेलवाल श्रीमती रजनी वर्मा श्रीमती चंद्र कोठारी श्रीमती सविता जी उपस्थित रहे।