माननीय उच्च न्यायालय की बेंच को ऋषिकेश आई.डी.पी.एल. स्थानान्तरित करने हेतू विचार व जनमत लिये गये। बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा आहूत की गई

देहरादून ………आज दिनांक 10.05.2024 को देहरादून बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं, वादकारियों एवं आम जनमानस से जुड़े अहम विषय हेतू गढ़वाल मण्डल से सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव, बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सम्मानित सदस्य एवम् वरिष्ठ अधिवक्ताओं की माननीय उच्च न्यायालय की बेंच को ऋषिकेश आई.डी.पी.एल. स्थानान्तरित करने हेतू विचार व जनमत लिये गये। बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा आहूत की गई विशेष सभा में प्रेस वार्ता भी की गई जिसमें 22 बार एसोसिएशन में से 14 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव मौजूद रहे एवं शेष 8 बार एसोसिएशन द्वारा सहमति हेतू लिखित प्रस्ताव भेजे गए व अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अपने प्रस्ताव सभा के समक्ष रखे, गढवाल मण्डल के बार एसोसिएशन के सचिव व अध्यक्ष द्वारा विशेष सभा की अध्यक्षता कर रहे देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा (बंटू) व सचिव श्री राजबीर सिहं बिष्ट को प्रस्ताव की प्रति सौपी गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल की बेंच नैनीताल से आई.डी.पी.एल. ऋषिकेश में जनहित के आधार पर स्थानान्तरित किया जाना चाहिए। सभा में मौजूद बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सम्मानित 12 सदस्यों ने भी माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नैनीताल से बैंच के आई.डी.पी.एल ऋषिकेश से स्थानान्तरित करने का समर्थन किया व अपनी सहमति जताई, सभा के दौरान माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी किया गया, आदेश मंच से पढ़कर सभी सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया गया जिसका सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव, बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सदस्यों ने स्वागत किया तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव द्वारा आदेश का स्वागत करते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया कि माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड के आदेश की हम सर्वसम्मति से स्वागत करते हैं, यह आदेश आम जनमानस के हित में है माननीय उच्च न्यायालय द्वारा वादकारियों के हित को ध्यान में रखते हुए आदेश पारित किया गया है। प्रस्ताव में यह भी निर्णित किया गया कि बार एसोसिएशन देहरादून व अन्य बार एसोसिएशन सभी जन-प्रतिनिधि, ट्रेड युनियन्स, ट्रस्ट अन्य संस्थायें व आम जनमानस से भी प्रस्ताव व समर्थन की मांग करेगी। बार एसोसिएशन देहरादून, गढवाल मण्डल की अन्य बार एसोसिएशन व बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सम्मानित 13 सदस्य एक प्रतिनिधि मण्डल बनाकर अपना प्रस्ताव व आभार माननीय मुख्य न्यायधीश महोदया उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल को प्रेषित करेगी। आज की विशेष सभा की अध्यक्षता श्री राजीव शर्मा (बंटू) अध्यक्ष, बार एसोसिएशन देहरादून एवं संचालन श्री राजबीर सिहं बिष्ट सचिव बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा किया गया एवं आज की सभा में उत्तराखण्ड बार कौंसिल के सदस्य श्री कुलदीप सिहं (वाईस चेयरमैन) श्री सुरेन्द्र पुण्डीर (सदस्य), श्री एम. एम. लाम्बा (सदस्य), श्री सुखपाल सिहं जी, (सदस्य), श्री योगेन्द्र तोमर जी, (सदस्य), श्री राजकुमार चौहान जी (सदस्य), श्री चन्द्रशेखर तिवारी जी. (सदस्य), श्री रॉव मुनफैत अली (सदस्य), श्री राकेश गुप्ता जी, (सदस्य), श्री अनिल पंडित जी (सदस्य), श्री रंजन सोलंकी जी (सदस्य), श्री राजबीर सिहं जी (सदस्य) एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री प्रेमचन्द शर्मा जी, श्री टी. एस. बिन्द्रा जी, श्री अरूण सक्सेना जी, श्री मनमोहन कण्डवाल जी एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद रहे।