पत्रकारिता दिवस पर दून में कवियों ने बिखेरे रंग

पत्रकारिता दिवस पर दून में कवियों ने बिखेरे रंग देहरादून , पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अस्थिरोग विशेषज्ञ पदमश्री डॉ बी के एस संजय के सभागार में समाज के समक्ष सही स्थिति का दर्शन करवाने वाले सुधि पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ बी के एस संजय, विशिष्ट अतिथि श्री यशवीर आर्य, डा एस के खन्ना ने पत्रकार सम्मान समारोह तथा विराट कवि सम्मेलन का द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया । समारोह में पत्रकारो के सम्मान में श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजय श्रीवास्तव, शिवशंकर कुशवाहा,अश्वनी त्रिपाठी, अरविंद सिंह,विकास गुसाईं, ओम् प्रकाश वैंजवाल, संजय चौहान,धनराज गर्ग, संचित शर्मा,श्री राजेश बड़थ्वाल,श्री धर्मेन्द्र भट्ट का करतल ध्वनि के सम्मान किया गया। गौरवांजली ट्रस्ट द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन में देवभूमि उत्तराखंड से श्रीमती महिमा श्री द्वारा सरस्वती मां की प्रेरक प्रार्थना,श्री रोशनलाल अग्रवाल हरियाणवी,पद्यश्री डॉ बी के एस संजय,श्रीश्री कांत श्री, जसवीर सिंह हलधर, कविता बिष्ट, 131 बार रक्तदान कर्ता कवि योगेश अग्रवाल स्वर्गवासी,अवनीश मलासी,के डी शर्मा, तथा मध्य प्रदेश से श्री राजेश कुमार, देवबंद सहारनपुर से डॉ सौरभ कांत शर्मा, लखनऊ से वन्दना विशेष, प्रीति त्रिपाठी, मोहित संगम, पंचकूला से राजवीर सिंह राज,अक्स अपरिचित ने काव्य के मनोहारी रंगों से दर्शको को ओत प्रोत कर दिया । गौरवांजली ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ अंजना कुमार तथा महामंत्री गौरव विवेक ने बताया कि हमारी साहित्यिक संस्था गौरवांजली प्रत्येक वर्ष पत्रकार का सम्मान करने के साथ साथ राष्ट्रीय कवियों के माध्यम से विभिन्न अवसरों पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। कवि सम्मेलन का रोचक संचालन करते हुए डॉ सौरभ कांत शर्मा ने अपनी क्षणिकाओं से समां बांध दिया। पत्रकार सम्मान समारोह तथा विराट कवि सम्मेलन के आयोजक इंश्योरेंस कारपोरेशन इम्प्लाइज यूनियन, देहरादून के कवि जसवीर सिंह हलधर तथा भारतीय विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि समारोह में अतिथियों के साथ साथ भारतीय विकास परिषद गंगोत्री शाखा के अध्यक्ष दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० सुनील अग्रवाल, संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल,इं. के डी शर्मा, सोनिया रावत आदि अनेक महानुभावों उपस्थित रहे.