विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून द्वारा डेंगू की रोकथाम एवं बचाव पर एक गोष्ठी का किया आयोजन

आज दिनांक 16 में 2024 को विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून द्वारा डेंगू की रोकथाम एवं बचाव पर एक गोष्ठी का आयोजन राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रेमपुर माफी में किया गया जिसमें डॉक्टर पीयूष A P D मनीषा बिष्ट V B D पीयूष एवं भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून के अध्यक्ष डॉक्टर एस अंसारी एवं भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून की सचिव श्रीमती कल्पना बिष्ट ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर सचिव कल्पना बिष्ट द्वारा संचालन किया गया उन्होंने छात्रों को जागरूक करने पर प्रकाश डाला इस अवसर पर डॉक्टर पीयूष द्वारा कहा गया कि अपने क्षेत्र के आसपास पानी जमाना होने दें और छत पर एवं आसपास के क्षेत्र पर भी पानी जमाना होने दें इस अवसर पर डॉक्टर मनीषा बिष्ट द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में बच्चों द्वारा अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है जो बात आपको यहां बताई जा रही है वह आप अन्य लोगों को भी बताएं इस अवसर पर श्री मोहन खत्री द्वारा कहा गया कि डेंगू के प्रकोप के समय रक्त की अति आवश्यकता होती है और रेड क्रॉस उसे वक्त रक्तदान शिविर का आयोजन करता है और रक्त की पूर्ति करवाता है डॉक्टर एस अंसारी द्वारा कहा गया की रेड क्रॉस और स्वास्थ्य विभाग डेंगू की प्रकोप से बचने का के लिए मिलजुलकर कार्य करते हैं और लोगों को जागरुक करते हैं इस अवसर पर श्री राजेंद्र गोसाई श्रीमती राजेश्वरी नेगी जाहिद हुसैन पूनम भटनागर आदि उपस्थित थे। छात्रों को देवों की रोकथाम हेतु पंपलेट एवं पोस्टर वितरित किए गए ।