देहरादून बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं, वादकारियों एवं आम जनमानस से जुड़े अहम विषय हेतु बैठक अयोजित की गई

देहरादून बार……..आज दिनांक 15.05.2024 को देहरादून बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं, वादकारियों एवं आम जनमानस से जुड़े अहम विषय हेतु बार एसोसिएशन विधिभवन में एक आम सभा आहूत की गयी। आम सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा (बंटू) द्वारा की गयी एवं सभा का संचालन सचिव बार एसोसिएशन देहरादून श्री राजबीर सिहं बिष्ट द्वारा किया गया।

आज की आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति…….से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड……नैनीताल से अन्यत्र स्थान पर स्थानान्तरित किया जाना नितान्त आवश्यक है एवं सर्वसम्मति से वादकारियों एवं आम जनमानस की सुविधा को देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय को ऋषिकेश आई.डी. पी.एल. स्थानान्तरित किया जाए। आज की आम सभा में माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड…….नैनीताल द्वारा स्पेशल अपील संख्या 1 सन् 2024, उत्तराखण्ड राज्य बनाम गुलशन भनोट में जनमत के लिए पारित आदेश हेतु सभी सदस्यों द्वारा माननीय मुख्य न्यायाधीश श्रीमती ऋतु बाहरी एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री राकेश थपलियाल जी का हार्दिक आभार धन्यवाद प्रकट किया गया।……आज की आम सभा में जनमत के लिए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बनाये गये पोर्टल पर आम जनमानस को जुड़ने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी सभी अधिवक्ताओं को दी गयी है।….. आज की आम सभा में अध्यक्ष बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा जनमत जुटाने हेतु वरिष्ठ अधिवक्ताओं, युवा अधिवक्ताओं एवं महिला अधिवक्ताओं की विभिन्न कमेटियां गठित की गयी हैं जिसमें लीगल कमेटी में श्री टी. एस. बिन्द्रा, श्री एम. एम. लाम्बा, श्री अनुराग गुप्ता, अनुपमा गौतम, नगर निकाय प्रतिनिधि सम्पर्क कमेटी के श्री चन्द्रशेखर तिवारी एवं श्री योगेन्द्र तोमर, माननीय विधायकगण सम्पर्क कमेटी में श्री सुरेन्द्र पुण्डीर, श्री प्रेमचन्द शर्मा एवं श्री अनिल पंडित समस्त माननीय मंत्रीगण सम्पर्क कमेटी श्री राकेश गुप्ता, श्री रंजन सोलंकी, श्री अरूण सक्सेना, छात्र परिषद् सम्पर्क कमेटी श्री देवेन्द्र नेगी, श्री सिद्धार्थ पोखरियाल, श्री सचिन त्रिवेदी आदि अनेक कमेटियां।…….आज की आम सभा में मुख्य वक्ता उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल जी, उत्तराखण्ड बार कौंसिल के सदस्य श्री सुरेन्द्र पुण्डीर, श्री एम. एम. लाम्बा, श्री योगेन्द्र तोमर, श्री चन्द्रशेखर तिवारी, श्री अनिल पंडित श्री रंजन सोलंकी एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री प्रेमचन्द शर्मा, श्री टी. एस. बिन्द्रा, श्री अरूण सक्सेना, श्री मनमोहन कण्डवाल, श्री विवेकानन्द खण्डूड़ी, श्री अनुराग गुप्ता, अनुपमा गौतम एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण।