विश्व रेड क्रॉस दिवस’ की थीम… मानवता को जीवित रखना … आपरेशन के लिए मरीज को आठ यूनिट कराई उपलब्ध: श्री मोहन खत्री

आज 08मई को ‘विश्व रेड क्रॉस दिवस’ की थीम मानवता को जीवित रखना, के उद्देश्य के लिए भारतीय रैड क्रास सोसाइटी उत्तराखण्ड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री ने पं दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल देहरादून में सर्जन डाक्टर एस डी सकलानी के नेतृत्व में 53 वर्षीया श्रीमती सावित्री रावत, ग्राम सभा बाडिया, ब्लॉक जयहरीखाल, लैंसडाउन का सफलता। पूर्वक आपरेशन करवाया। इस जटिल आपरेशन के लिए मरीज को आठ खून की बोतलों की आवश्यकता के लिए खून दाताओ से सम्पर्क करके खून की भी जरुरत पूरी की गई।
विश्व रेड क्रॉस दिवस पर भारतीय रैड क्रास सोसाइटी उत्तराखण्ड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री जी ने आम जनमानस से दुर्घटनाओं से पीड़ित मरीजों के लिए खून की कमी को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर लग वाने की अपील की और स्वयंसेवक के रुप में भी रक्तदान करने की अपील की।