छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री वितरित

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवं देहरादून राउंड टेबल, देहरादून लेडीज सर्कल के संयुक्त तत्वाधान में कृष्ण नगर चौक स्थित दीपलोक श्री राम मंदिर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड 35 (नगर क्षेत्र बल्लूपुर) के छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री वितरित की जाएगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सविता कपूर जी विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री मधु भट्ट जी रही …. कार्यक्रम के अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन एवम शांतनु गुप्ता ने और संचालन मधु जैन प्रदेश अध्यक्ष ने किया
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन एवं राउंड टेबल के सोनम कपूर और रोहन आनंद ने संगठन की गतिविधियों को विस्तार से बताया….देहरादून लेडिस सर्कल की अध्यक्ष खुशबू गुप्ता ने संगठन द्वारा किए गए कार्य की सराहना की जिसमे आज 202 बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि सविता कपूर ने कहा कि यह संगठन लगातार सामाजिक सेवा में संलग्न रहता है और मधु सचिन विशेष कार्य में बढ़ चढ़कर कार्य करते है संस्था निरंतर सक्रिय रूप से समाज सेवा में अग्रणीय भूमिका निभा रही है आपका संगठन और सभी बधाई के पात्र हैं.
इस अवसर पर मधु भट्ट ने कहा कि संगठन सक्रिय रूप से जिस तरह भागीदारी करता है यह वह सराहनीय है और संगठन के सभी सदस्य इसमें बराबर सहयोग करते हैं जिस किसी भी कार्यक्रम को करने में यह संगठन सक्षम होता है….इस अवसर पर बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी
इस मौके पर सचिन जैन ने देहरादून राउंड टेबल और देहरादून लेडीज सर्किल का धन्यवाद और आभार प्रकट किया
इस अवसर पर संगठन के सुनील अग्रवाल, महासचिव सुभाष चंद्र शतपथी,नरेश चंद जैन, सोनम कपूर, खुशबू गुप्ता, वर्तिका शाह, नमन मरवाह, रोहन आनंद, जितेंद्र डंडोंना, संगीता गुप्ता, बीना उनियाल, कुलदीप विनायक, बबीता आनंद, विशंभर नाथ बजाज, अनिल आनंद, रेखा निगम, संदीप जैन, विकास बेनीवाल, प्रियंका कंडारी, पुनीत बग्गा, अजीत जैन, अरविंद कुमार महाजन, शकुंतला नेगी, दमयंती मेहता, हिमानी तोमर, योगिता वर्मा, पूनम मसीह, सृष्टि मारवाह, अनुराग गुप्ता, एस पी सिंह आदि लोग मौजूद रहे……मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन