बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवम देहरादून राउंड टेबल एवं लेडीज सर्कल द्वारा विजय पार्क स्थित सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बच्चों को लेन न 11 मे वस्त्र वितरित किए गए. .
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि बच्चों को समय-समय पर प्रोत्साहित करने के लिए संगठन इस तरह के कार्य करता रहता है बच्चों का सम्मान करना बच्चों की जरूरत का सामान उनको उपलब्ध कराना यह संगठन की प्राथमिकता है . .
और संगठन यह कई वर्षों से करता आ रहा है जिसमें अब तक न जाने कितने छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिला है
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम दुनिया के सभी कार्यों से अलग जब सामाजिक कार्य करते हैं तो एक अलग ही सुख और शांति का अनुभव होता है लोगों के अलग-अलग शौक होते हैं जुनून होता है हमें समाज तो हम क्या दे सकते हैं बस यही विचारधारा के साथ हम कार्य करते रहते हैं.. इस अवसर पर रेखा रावत विशंभर बजाज., दीपांशु शर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे…मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन