मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड।
दैनिक बुलेटिन चारधाम यात्रा दिनांक 15-05-2024
1- सभी चारधाम यात्रा मार्ग खुले है।
2- चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था – सभी यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्थित है।
1- श्री यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर जाने वाले वाहनों के लिये कोई बाईपास रूट नहीं है । यातायात का अधिक दबाव होने पर यात्रा मार्ग के मुख्य-मुख्य पड़ावों (डामटा-बड़कोट-स्यानाचट्टी-दोबाटा-पालीगाड़-ब्रह्मखाल) पर वाहनों को रोका जा रहा है एवं एक निश्चित अंतराल पर छोड़ा जा रहा है ।
2- श्री गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर वापसी के समय लेखला पुल से श्री केदारनाथ जाने वाले यातायात को लंबगांव एवं ऋषिकेश जाने वाले यातायात को बड़ेथी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है ।
3- धामों में मौसम की स्थिति- हल्के बादल लगे है कही कही बारिश होने की सम्भावना है।
जनपद धाम का नाम मौसम की स्थिति यदि खराब है तो स्थिति
उत्तरकाशी श्री यमुनोत्री धाम बारिश होने की सम्भावना है बादल लगे हुये हैं
श्री गंगोत्री धाम
रूद्रप्रयाग श्री केदारनाथ धाम हल्की बारिश हो रही है बादल लगे हुये हैं
चमोली श्री बद्रीनाथ धाम बारिश होने की सम्भावना है बादल लगे हुये हैं
4- चारधाम यात्रा मार्गों में मौसम की स्थिति- मौसम सामान्य है। कही-कही बादल/बारिश होने की सम्भावना है।
5- चारधाम यात्रा के दौरान आमजनमानस की सुविधा हेतु गयी व्यवस्थाओं का विवरण- मार्ग में पर्यटन पुलिस केन्द्र एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। पीए सिस्टम एवं क्यूआर कोड के माध्यम से यात्रियों को मार्ग, पार्किग, धामों में मौसम एवं यात्रा मार्ग पर सड़क बाधित होने सम्बन्धी सूचनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है।आमजनमानस हेतु यात्रा मार्ग में जगह-जगह फ्लैक्स बोर्ड स्थापित किये गये हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है। श्रद्धालुओं/आमजनमानस की सुविधाओं हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
6- चारों धामों में श्रद्धालुओं के ठहरने की क्षमता एवं धामों में ठहरे व्यक्तियों की संख्या
जनपद धाम का नाम ठहरे व्यक्तियों की संख्या
उत्तरकाशी श्री यमुनोत्री धाम 500
श्री गंगोत्री धाम 4000-5000
रूद्रप्रयाग श्री केदारनाथ धाम 20000
चमोली श्री बद्रीनाथ धाम 7500
7- श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखण्ड पुलिस की एडवायजरी
चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा/सहयोग/मार्गदर्शन हेतु सोशल मीडिया/प्रिन्ट मीडिया/इलेक्ट्रोनिक मीडिया/थाना क्षेत्रान्तर्गत लाउड हेलर के माध्यम से निम्नलिखित एजवायजरी जारी की जा रही है।
गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम हेतु जाने वाले श्रृद्धालुओं से अपील है कि वहां पर अत्यधिक भीड़ होने के फलस्वरुप अपने सुविधानुसार स्थानों पर विश्राम करने का कष्ट करें।
चारधाम यात्रा हेतु यात्रा पर आने वाले श्रृद्धालु अपना व अपने साथियों का पंजीकरण अवश्य करवायें।
पंजीकृत तिथियों पर ही सम्बन्धित धामों हेतु यात्रा करें।
यात्रा आरम्भ करने से पूर्व अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाये व आवश्यक औषधियां साथ में रखे।
अपने साथ मौसमानुकूल गर्म कपड़े व रेन कोट साथ लेकर चलें।
रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 04.00 बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित है।
नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
हैली टिकट फ्रॉड़ से बचे व अधिकृत साईट https://heliyatra.irctc.co.in से ही हैली टिकट बुक करायें
पुलिस सहायता हेतु हेल्प लाईन नम्बर 112 पर कॉल करें।
धामों में पहुंचने पर धामों की मर्यादा, पवित्रता एवं स्वच्छता बनायें रखें।
यातायात नियमों का पालन करें।
धामों में व्यवस्था बनाये रखने में निर्गत निर्देशों का पालन करें।….मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।