हरिद्वार…… भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम में गुरूजन पावन स्मृति श्रद्धांजलि समारोह संत समाज के सानिध्य में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज के तत्वाधान एवं बाबा हठयोगी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमंहत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि संतो का जीवन परमार्थ को समर्पित होता है ब्रह्मलीन स्वामी बागीश्वरानंद महाराज संत समाज का गौरव थे। जिन्होंने हरिद्वार से विश्व भर में धर्म एवं संस्कृति की पताका को फहराने का कार्य किया। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा, वहीं महंत शिवम ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है ब्रह्मलीन बागीश्वरानंद महाराज त्याग एवं तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। हम उनके द्वारा प्रारंभ किए गए सेवा प्रकल्पों में बढ़ोतरी करते हुए स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज एवं उनके शिष्यों के साथ राष्ट्र की उन्नति एवं धर्म के उत्थान में अपना अतुल्य सहयोग प्रदान कर रहे हैं। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी बागीश्वरानंद महाराज संत समाज के प्रेरणा स्रोत थे। कार्यक्रम को अध्यक्ष पद से संबोधित करते हुए बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने में संतों ने अग्रणी भूमिका निभाकर सदैव समाज को समरसता का संदेश दिया है। श्री चेतन ज्योति आश्रम एवं चेतन ज्योति संस्कृत महाविद्यालय द्वारा स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर देश हित एवं सनातन धर्म के उत्थान के लिए समर्पित कर रहे हैं। समस्त समाज के लिए यह गौरव का विषय है। कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरुषों का आभार व्यक्त करते हुए श्री चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद एवं महंत शिवम महाराज ने कहा कि संतों की सेवा करते हुए भारतीय संस्कृति एवं धर्म के उत्थान में सहयोग करना एवं गौ, गंगा संरक्षण के लिए युवा संतो को प्रेरित करना ही उनके जीवन का मूल उद्देश्य है। संत समाज देश की तरक्की में योगदान के लिए हमेशा ही तत्पर रहा है और सदैव रहेगा।….कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरुषों का युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम महाराज महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज एवं स्वामी दिनेश दास महाराज ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, मंहत रामानन्द ब्रह्मचारी, श्रीमहंत विष्णु दास, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि, स्वामी कृष्णदेव, स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरि, महामंडलेश्वर विवेकानंद सरस्वती, महंत राजेंद्र दास, महंत हरिहरानंद, महंत कपिल मुनि, महंत शिवानंद, महंत केशवानंद, महंत सूरज दास, महंत अनंतानंद, महंत लोकेश दास, महंत प्रहलाद दास, संत जगजीत सिंह, महंत मोहन सिंह, महंत बिहारी शरण, समाजसेवी अतुल शर्मा,मनोज महंत, अधिवक्ता राजेश रस्तोगी, भाजपा नेता विकास तिवारी अनिरुद्ध भाटी, समाजसेवी विशाल गर्ग, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, व्यापारी नेता संजीव चौधरी, विजय सारस्वत, श्रवण कुमार, अनिल सिंह सहित सैकड़ो श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।