मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड के निर्देश पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमति नमामी बंसल ने नींबूवाला मतदान प्रशिक्षण केंद्र में टिहरी लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम का प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों से वार्ता की। केंद्र में कुल 1688 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण ले रहे हैं।
श्रीमति नमामि बंसल ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए जितनी भी ईवीएम हैं वह सभी अलग हैं। इनका भंडारण से लेकर वर्गीकरण तक, सभी के लिए पृथक व्यवस्था है व मतदान हेतु जो ईवीएम हैं उनकी कमीशनिंग का कार्य स्ट्रॉन्ग रूम में पूर्ण सुरक्षा व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज से शुरू किया गया है।