प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लागू करने पर मिष्ठान वितरण : मधु जैन


भारतीय जनता पार्टी (एन जी ओ) प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक श्रीमती मधु जैन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लागू करने पर वार्ड 35 में अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ मिष्ठान वितरण किया
सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए मधु जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी. मोदी जी ने जो गारंटी दी थी उसको पूरा करते हुए उनके इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए सभी महिलाओं के साथ मोदी जी का धन्यवाद दिया.कार्यक्रम संयोजक अल्पसंख्यक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परवीन खान ने कहा कि ने CAA लागू किया है. इसकी हमें बहुत खुशी है. इसके लिए हम मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई. वास्तव में मोदी जी ने जो कहा है वो करके दिखाया है…..इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी कैंट विधानसभा के मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री राजेश रावत, प्रदेश सहसंयोजक सुशील बहुगुणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंदा सागर उनियाल, रीता विशाल, बीना उनियाल, मुक्ता वर्मा, रेखा निगम, पुनीत बग्गा, राखी यादव कविता चौहान आदि क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही