उत्तराखंड क्रांति दल के हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री मोहनसिंह असवाल ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथअपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वही अल्मोड़ा एवम पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से श्री अर्जुन देव ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ सहित नामांकन पत्र दाखिल किया है।दल की ओर से कल ही पौड़ी से आशुतोष नेगी तथा नैनीताल से शिव सिंह रावत जी ने नामांकन दाखिल कर दिया था । उत्तराखंड क्रांति दल ने चारो संसदीय क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं तथा टिहरी से बॉबी पंवार को अपना पूरा समर्थन प्रदान किया है।उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड की मूल भूत समस्याओं के लिए हमेशा लड़ता आया है,आज फिर जनता से अपेक्षा है और जनता उक्रांद को अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी। 1989 में टिहरी सीट से स्व इंद्रमणी बड़ौनी जी और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट से उक्रांद के शीर्ष नेता माननीय श्री काशी सिंह ऐरी जी को भारी समर्थन हासिल हुवा था। बड़ौनी जी तथा ऐरी जी को सवा लाख सवा लाख के करीब वोट मिले थे।दोनो की हार मात्र नौ दस हजार से हुई थी। लेकिन आज भी उत्तराखंड की समस्याएं यथावत बनी हुई हैं। उत्तराखंड का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा उत्तराखंड में बेरोजगारी दूर करना एवम पलायन जैसी गंभीर समस्या दूर करने के लिए प्रयास किया जाना है। उत्तराखंड में मूल निवास , सशक्त भू कानून और गैरसैंण राजधानी मुख्य मुद्दे है जिनके लिए उक्रांद पूरी लड़ाई लड़ेगा । राष्ट्रीय पार्टियों ने इन प्रमुख मुद्दों पर कोई काम नही कर रही और मात्र जनता से छलावा किया है। यूकेडी पूरी शिद्दत के साथ चुनाव मैदान में जा रही है।…..भवदीय विजय बौड़ाई
केंद्रीय महामंत्री
उक्रांद