निर्वाचन आयोग के सात चरणों में लोकसभा चुनाव किए जाने का स्वागत:सुभाष चौहान


निर्वाचन आयोग के सात चरणों में लोकसभा चुनाव किए जाने का स्वागत……….सुभाष चौहान
चुनाव आयोग द्वारा लोकतंत्र की मर्यादा को देखते हुए ससमय 16 मार्च को देश में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा तथा आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने पर अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष जताते हुए शिक्षक कर्मचारियों से अपील की है कि चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग भी अवश्य करें। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महा मंत्री सुभाष चौहान ने कहा कि हमारी मांग थी कि बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव किया जाता तो अति उतम होता, लेकिन चुनाव आयोग ने जो निर्णय लिया है उसका हम स्वागत करते हैं, हम अपने शिक्षक कर्मचारियों से अपील करते हैं कि मतदान उसी के पक्ष में किया जाए जो शिक्षक कर्मचारियों के हितों की रक्षा करते हुए सहयोग की भावना से किसी भी कार्य को करने में विश्वास रखते हो,साथ ही कर्मचारियों की जैनविन मांग पूरी करते हैं। सुभाष चौहान ने यह भी कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को देखते हुए देश में पारदर्शिता के साथ स्वच्छ मतदान होना चाहिए, कोई भी मतदाता किसी के बहकावे में न आकर एक सुयोग्य प्रत्याशी को निःस्वार्थ भाव से अपना मत देकर चुने, तभी जाकर देश का विकास होना संभव होगा।राष्ट्रीय महा मंत्री सुभाष चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की एक अहम बैठक माह मार्च में होनी सुनिश्चित हुई थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने पर राष्ट्रीय स्तर की बैठक चुनाव संपन्न होने के पश्चात ही की जायेगी ।
सुभाष चौहान
राष्ट्रीय महा मंत्री
अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ।