योग नगरी ऋषिकेश देवभूमि उत्तराखंड से ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़……🚩🚩🚩श्री हरिहर बाबा फकीरादास अखाडा परिषद की गद्दी पर अशोक मुनि जी महाराज बने महंत…… दिनांक 14/02/2024 बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री हरिहर बाबा फकीरादास अखाडा परिषद उत्तराखण्ड, के तत्वाधान में ऋषिकेश वैष्णो देवी मंदिर स्थित शीशम झाडी, दिव्य स्थान पर श्री अशोक मुनि जी महाराज को महामंडलेश्वर 1008 अखाड़ा परिषद के संस्थापक अंतराष्ट्रीय संत श्री श्री जी महाराज जी के द्वारा अलंकृत उपाधी प्रदान की गई। अखाडे के दिव्य संत श्री महन्त रणवीर दास जी महाराज, श्रीमहन्त आजाद मुनि जी महाराज, श्री महन्त उमेश मुनि जी महाराज, और अखाडे के राष्ट्रिय महामंत्री श्री महत पंकज कृष्ण महाराज जी शामिल हुए। मुख्य अतिथियों द्वारा संतों का माल्यार्पण कर स्वागत कराया 🚩🚩🚩 पट्टा अभिषेक में श्री अशोक जी महाराज को संतो द्वारा एवं वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी एवं जीवनी माई धर्मशाला के बटुक ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ पूर्ण किया गया संतो द्वारा श्री अशोक जी महाराज को माल्यार्पण कर भगवा धारण करवा कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया……🚩🚩🚩 अशोक मुनि जी महाराज ने कहा कि मैं गद्दी परंपरा का निर्वहन करते हुए जो भी परंपरा चली आ रही है उसका नियमत: निर्वहन करुंगा और दीन दुखियों की सेवा के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। ……इस अवसर पर
साधुसंत और समाज के गणमान्य समाज सेवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से …….. कार्यक्रम में उपस्थित भगवा फोर्स के अध्यक्ष डॉ त्रयंबक सेमवाल द्वारा कई वर्षों से सनातन धर्म के लिए सामाजिक कार्य एवं धर्म को बचाने के लिए मुख्य कार्य किया जा रहे हैं जिसमें विशेष रूप से सनातन धर्म के लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने बच्चों को मंदिर नित्य मंदिर भेजना आरंभ करवाए साथ ही सभी हिंदू मंदिरों में जाने से पहले पांचगद्य प्रसाद के रूप में आचमन कर मंदिर में प्रवेश करें…..
🚩🚩🚩वैष्णो देवी मंदिर…पुजारी श्री अनिल तिवारी
🚩🚩🚩जीवनी माई धर्मशाला बटुक ब्राह्मण…. अजय उनियाल, महेश चमोली, विष्णु नौटियाल, कृष्णा शुक्ला , अनमोल चतुर्वेदी,
कार्यक्रम में मुख्य अथिति…..ऋषभ बर्थवाल, रोहन बर्थवाल,पं०राज मोहन नौटियाल डा० त्र्यंबक सेमवाल , बिजेंद्र सिंह बर्तवाल
सुरेन्द्र सिंह पुण्डीर , विमान वर्मा,अनिल तिवारी, अजय उनियाल महेश चमोली कृष्णा, अनमोल, पंकज शास्त्री, राजमोहन, विकास वर्मा, प्रणव वर्मा, निक्की पंवार, रेणु सेमवाल आदि शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर संतों का आशीर्वाद लिया और कार्यक्रम का समापन किया