स्वयंसेवी संस्था अक्शी पर्वतीय विकास समिति नैनीताल की कार्यालय शाखा का हुआ उद्घाटन।….मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अक्शी पर्वतीय विकास समिति का बसंत विहार अनुराग चौक में स्थित पेसिफिक स्टेट में कार्यालय शाखा का उद्घाटन समाज सेवी श्री ज्योति रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा इंदिरा नगर वसंत विहार वेद सिटी इत्यादि स्थानों में वृक्षारोपण किया।
संस्था की अध्यक्ष नैना भट्ट द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा पूर्व कई वर्षों से जल एवं पर्यावरण संरक्षण, गंगा की स्वच्छता निर्मलता बने रखने हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम,
ग्रामों में होम स्टे (इको टूरिज्म) को बढ़ाए जाने कार्य के दृष्टिगत कार्य क्षेत्रीय संस्थाओं के तत्वाधान में कार्य कर रही है।
संस्था की उपाध्यक्ष शालिनी रावत द्वारा बताया गया की राजधानी देहरादून में शाखा कार्यालय खुलने से संस्था द्वारा गति से कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। संस्था का उद्देश्य ग्रामों में हो रहे पलायन को रोकते हुए ग्राम स्तर पर ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने का कार्य एवं गंगा की स्वच्छता निर्मलता एवं अविरलता बनाए रखना हेतु वृहद स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्था द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राज्य में चलाई जा रही महावपूर्ण योजनाओ को धरातल में आमजनमानस के बीच पहुंचने का कार्य किया जाएगा।
उक्त मासिक बैठक एवं कार्यक्रम में संस्था की उपाध्यक्ष शालिनी रावत, कोषाध्यक्ष मोनिका नेगी, सदस्य संगीता नेगी, संजय बहुगुणा, अंकित उनियाल, प्रमोद रावत,प्रदीप, सुमित भट्ट, जितेंद्र नेगी इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया।