रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई पुण्य कार्य नहीं, हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान : महेन्द्र भट्ट………भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित……अयोध्य्या आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उससे पहले आज से ही प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न पर देशभर में तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में देहरादून में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों, पत्रकारों व समाजसेवियों और लाईफ केयर पैथौलॉजी सेंटर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान महादान का संदेश दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक उमेश शर्मा काउ, उत्तराखंड संस्कृति कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट, भाजपा नेता विशाल गुप्ता, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ एसडी जोशी, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ महेश कुड़ियाल सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।……भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा लाईफ केयर पैथोलॉजी सेंटर ने भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए मकर संक्राति के शुभअवसर पर
देश के युवाओं को सबसे मूल्यवान दान करने के लिए आहवान किया है यह सराहनीय कार्य है। यह बहुत प्रभावशाली व सराहनीय प्रयास है। रक्तदान से बड़ा कोई दान पुष्य और सेवा नहीं है। इससे एक साथ कई मरीजों की जान बचती है। समाजिक कार्यों में भारतीय जनता पार्टी का उन्हें हमेशा सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने लाईफ केयर पैथौलॉजी सेंटर के निदेशक राजेश रावत, पत्रकार साथियों, समाजसेवियों की सराहना करते हुए कहा कि वह सभी मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया। इसमें बड़ी संख्या में लोग रक्तदान को पहुंचें। स्वास्थ्य कारणों से कई लोग रक्तदान नहीं कर पाये। आज हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। लाईफ केयर पैथौलॉजी सेंटर पिछले कई सालों से हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है।