उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से उद्योग जगत में नई आशाएं …. राज्य में MSMEs के लिए नए मार्ग प्रशस्त औद्योगिक विकास और रोजगार के नवीन अवसर

उत्तराखंड में होने वाले एतिहासिक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर राज्य के ही नहीं अपितु देश के अन्य राज्यों के उद्योगपति भी बहुत उत्साहित हैं| राज्य में सभी बडे, मध्य एवं MSMEs उम्मीद जताई है कि इस समिट से न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि हमारी उत्तराखंड राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है राज्य में स्थापित उद्योगों से संबंधित समस्याओं के निवारण पर भी उत्तराखंड सरकार का ध्यान केंद्रित है इस समिट को सफल बनाने के उद्देश्य से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष श्री तरुण गोयल जी ने दिनांक को उद्योग निदेशालय में डायरेक्टर जनरल कमिश्नर श्री रोहित मीणा जिसे भेंट वार्ता की जिसका मुख्य उद्देश्य 500 करोड़ के एम ओ यू प्रस्तावित करना था…. श्री तरुण गोयल जी ने श्री रोहित मीणा जी को यह भी बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन से पहले आईआईए लगभग 400 करोड़ के एम ओ यू अभी और दे सकता है इस भेंट वार्ता में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन श्री पुनीत वाधवा एवं श्री अर्चित डावर सेक्रेटरी श्री विकास कुमार जॉइन सेक्रेटरी श्री अंशुमन गोयल कोषाध्यक्ष श्री विपिन यादव कार्यकारिणी सदस्य श्री हर्षित गुप्ता श्री राघव दुग्गल, श्री अक्षय गांधी, आईआईए सदस्य श्री शोभित गोयल, श्री अंकित अग्रवाल, श्री पीयूष मल्होत्रा, श्री अंकुर अग्रवाल, सुश्री साधिका मुंजाल, श्री सुनील पाल आदि उपस्थित थे……..

आई आई ए देहरादून चैप्टर अध्यक्ष श्री तरुण गोयल जी………….. उत्तराखंड सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन करके राज्य के नए पुराने उद्योगों के उद्योगपतियों में नई ऊर्जा एवं जोश देखने को मिल रहा है इस समिट के अभी तक 80000 करोड़ से अधिक एमओयू भेजे जा चुके हैं इस होने वाले सबमिट से राज्य में न केवल औद्योगिक विकास की संभावना है अपितु यहा के युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे आईआईए गत38 वर्षों से अपने 12000 से अधिक सदस्यों के साथ मिलकर देश की औद्योगिक विकास के कार्यों में सहयोग दे रहे हैं जिसके तहत अब आईआईए उत्तराखंड राज्य में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के लिए सरकार को पूर्ण सहयोग करेगी जिससे राज्य में औद्योगिक उन्नति हो सके……

आई आई ए देहरादून वाइस चेयरमैन श्री पुनीत वाधवा जी…………. ग्लोबल सबमिट करवाने के लिए उत्तराखंड सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहना चाहता हूं कि इससे राज्य को नई बुलंदियों पर पहुंचने का अवसर मिलेगा आई आई ए द्वारा हमने भी एम ओ यू प्रस्तावित किए हैं और आशा करते हैं कि उत्तराखंड सरकारी प्रस्ताव में पूर्ण सहयोग देगी

आई आई ए देहरादून चैप्टर सेक्रेटरी श्री विकास कुमार जी………… ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में उत्तराखंड राज्य के पर्यटन उद्योग को बहुत बढ़ावा मिल सकता है जैसे कि हम सब जानते हैं कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन एक मुख्य भूमिका निभाता है राज्य में पर्यटन की उन्नति के लिए अभी बहुत सारे कार्य किया जा सकते हैं जिससे कि राज्य की अर्थव्यवस्था तो मजबूत की जा सकती है साथ ही साथ राज्य के युवाओं को रोजगार के नहीं अवसर भी प्रदान किया जा सकते हैं